दाल-रोटी खाने के बाद परिवार के 6 लोगों की हालत बिगड़ी, उल्टी-दस्त के बाद अस्पताल में कराया भर्ती
कानपुर के मंगलपुर थाना क्षेत्र के प्रधानपुर गांव में दाल रोटी खाने के बाद एक परिवार के छह सदस्य बीमार हो गए। उन्हें उल्टी और दस्त होने लगी। सीएचसी अधीक्षक के अनुसार मूंग की दाल रोटी से फूड प्वाइजनिंग नहीं हो सकती दाल में फफूंदी या विषैली वस्तु गिरने से ऐसा हुआ होगा। सुधार होने पर सभी को घर भेज दिया गया।

संवाद सहयोगी, झींझक । मंगलपुर थाने के प्रधानपुर गांव में दाल रोटी खाने के बाद एक ही परिवार के छह लोग की हालत बिगड़ गई और उल्टी दस्त होने लगी। उनको सीएचसी में भर्ती कराया गया।
मंगलपुर के प्रधानपुर गांव निवासी बाबू सिंह के घर में गुरुवार रात मूंग की दाल व रोटी बनी थी। घर में मौजूद 70 वर्षीय बाबू सिंह, उनकी पत्नी 65 वर्षीय फूलन देवी, 50 वर्षीय नागेश, 32 वर्षीय शुभनेष, 30 वर्षीय सरिता व वर्षा ने दाल रोटी खाई और सो गए।
घर के सदस्यों को शुरू हुए उल्टी-दस्त
देररात करीब एक बजे एक के बाद एक सभी की हालत खराब होने लगी।इसके बाद उल्टी दस्त शुरु हो गई। सुधार न होने पर शुक्रवार सुबह सभी को सीएचसी झींझक ले जाया गया।बाबू सिंह ने बताया कि रात को बनी दाल रोटी सभी ने खाई थी तभी ऐसा हुआ।
सीएचसी अधीक्षक डा. दीपक गुप्ता ने बताया कि मूंग की दाल रोटी से फूड प्वाइजनिंग नहीं हो सकता है। दाल फफूंदी लगी हो या उसमें कोई विषैली वस्तु गिर गई तब ही तबीयत बिगड़ी है। सुधार होने पर घर सभी को भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।