Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामलीला कार्यक्रम में डांस के दौरान दो पक्षों में मारपीट

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jan 2022 06:55 PM (IST)

    संवाद सूत्र रूरा तिगाई गांव में श्रीविष्णु महायज्ञ एवं मानस संगीत सम्मेलन कार्यक्रम के विश्राम के

    Hero Image
    रामलीला कार्यक्रम में डांस के दौरान दो पक्षों में मारपीट

    संवाद सूत्र, रूरा : तिगाई गांव में श्रीविष्णु महायज्ञ एवं मानस संगीत सम्मेलन कार्यक्रम के विश्राम के बाद आयोजित रामलीला कार्यक्रम में गीत पर डांस के दौरान कुछ युवकों के मंच पर चढ़कर नोट उड़ाने से रोकने पर विवाद हो गया। आयोजक मंडल व युवक पक्ष में मारपीट हो गई। पुलिस पहुंची और कार्यक्रम को बंद करा दिया गया। पुलिस ने रात्रि क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिगाई के ब्रह्मदेव बाबा स्थान में प्रतिवर्ष श्री विष्णु महायज्ञ, मानस सम्मेलन व मकर संक्रांति मेला के साथ रात में रामलीला का मंचन होता है। शनिवार देररात 12 बजे करीब नर्तकियों का डांस हो रहा था। उसी समय कुछ युवक मंच पर चढ़ आए और नोट उड़ाने लगे। इसे लेकर आयोजक मंडल के लोगों ने विरोध किया तो मारपीट होने लगी। अचानक मारपीट और चीख पुकार से बवाल बढ़ने की आशंका को लेकर कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। लोग सुरक्षित घरों की तरफ भागने लगे। थानाध्यक्ष अनूप कुमार निगम, एसआइ सुरजीत सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर आए और कार्यक्रम को बंद कराकर उपद्रवियों को खदेड़ा। कार्यक्रम को लेकर एक पक्ष के रेशू मिश्रा व दूसरे पक्ष के सुरेंद्र तिवारी ने एक दूसरों पर मारपीट करने का आरोप लगाकर थाने में शिकायत की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आयोजकों ने कोरोना महामारी के तहत चल रहे रात्रि क‌र्फ्यू का उल्लंघन किया है जिसके तहत जिम्मेदारों के नाम चिन्हित कर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उधर मारपीट के मामले में छानबीन के बाद आवश्यक कार्रवाई होगी।