दुर्वासा ऋषि आश्रम में मेले की तैयारियां शुरू
संवाद सहयोगी भोगनीपुर निगोही गांव के पास सेंगुर नदी के किनारे स्थित दुर्वासा ऋषि आश्रम परि

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : निगोही गांव के पास सेंगुर नदी के किनारे स्थित दुर्वासा ऋषि आश्रम परिसर में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले दो दिवसीय परंपरागत मेले की तैयारियां शुरु हो गईं हैं। गुरुवार को आश्रम परिसर व सेंगुर नदी के किनारे घाटों की सफाई की गई है। मेला परिसर में दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें लगाना शुरु कर दिया है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दुर्वासा ऋषि आश्रम के पास सेंगुर नदी के किनारे बने घाटों पर क्षेत्र के हजारों लोग पवित्र सेंगुर नदी में स्नान करते हैं। कार्तिक पूर्णिमा पर ही इस वर्ष भी शुक्रवार व शनिवार को परिसर में लगने वाले दो दिवसीय मेले के तहत घाटों की सफाई के साथ ही पुताई व रंगाई का भी काम कराया गया।
क्षेत्र के डींघ, बरौर, मुंगीसापुर, अकबरपुर, अरहरियामऊ आदि गांवों के कई दुकानदारों ने गुरुवार को ही मेला परिसर में पहुंचकर अपनी-अपनी दुकानें लगाना शुरू कर दिया है। मेला परिसर में झूले वालों ने भी अपने-अपने झूले लगाना शुरु कर दिए है। सीओ प्रभात कुमार, बरौर थाना प्रभारी बृज किशोर सिंह,मुकेश पांडेय आदि पुलिस बल के साथ मेला परिसर में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मंदिर के महंत कैलाशपुरी ने बताया कि मंदिर परिसर में दुकान लगाने वाले दुकानदारों की सुरक्षा के साथ ही भोजन व बिजली की निश्शुल्क व्यवस्था की गई है। रामलीला समिति के सदस्य मन्नू लाल ने बताया कि आश्रम परिसर में शुक्रवार व शनिवार को लगने वाले दो दिवसीय परंपरागत मेले के दौरान रात्रि में रामलीला का आयोजन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।