डीएम-सीडीओ ने किया कस्तूरबा गांधी विद्यालय का लोकार्पण
जागरण संवाददाता कानपुर देहात कायाकल्प के बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का लो
जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कायाकल्प के बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का लोकार्पण ़फीता काटकर डीएम राकेश कुमार सिंह व सीडीओ जोगिदर सिंह ने किया। अमरौधा गौर गांव स्थित विद्यालय के भवन को रंगाई पुताई के अलावा टाइल्स समेत कई कार्य हुए हैं।
कायाकल्प होने के बाद से अब कम समय मे ही विद्यालय पहले के मुकाबले और भी खूबसूरत हो गया है। डीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सीडीओ का प्रयास बेहतर रहा है। और यह काम के रूप में नजर आ रहा है। गार्ड रूम व खेल मैदान को देखा और कहा कि आने जाने वाला नाम पता जरूर दर्ज हो। सीडीओ ने कहा कि यहां पर छात्राओं के लिए पेयजल, बिजली, पंखा व कपड़े धोने को वाशिग मशीन तक कि अच्छी सुविधा है। इस दौरान एसडीएम भोगनीपुर राजीव राज, डीडीओ प्रद्युम्न कुमार यादव, बीएसए सुनील दत्त, बीडीओ अमरौधा भगवान सिंह चौहान, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव राजेश पटेल, प्रिसिपल मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।