संदिग्ध हालात में ढाबा श्रमिक की मौत, जाम लगा हंगामा
संवाद सहयोगी भोगनीपुर कोतवाली के रैंगवा गांव के पास संदिग्ध हालात में एक ढाबे पर काम क

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : कोतवाली के रैंगवा गांव के पास संदिग्ध हालात में एक ढाबे पर काम करने वाले श्रमिक का शव संदिग्ध हालात में पेड़ पर फंदे से लटका मिला। मंगलवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव को ग्रामीणों ने मुगल रोड पर रख कर जाम लगा दिया। पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। इस बीच करीब एक घंटे तक मुगल रोड जाम रहा।
कोतवाली के रैंगवा गांव का 35 वर्षीय श्रमिक प्रदीप संखवार उर्फ दीपू गांव के पास ही मुगलरोड के किनारे संचालित पंजाबी ढाबा में काम करता था। सोमवार की रात ढाबे के पीछे ही संदिग्ध हालात में गमछे के फंदे से पेड़ पर उसका शव लटका मिला। पुलिस पहुंची और परिवार को जानकारी दी। पिता लालाराम, छोटा भाई कुलदीप व छोटे भाई की पत्नी व अन्य स्वजन का रोकर बुरा हाल हो गया। इधर मंगलवार शाम को शव पोस्टमार्टम बाद घर लाया गया तो प्रदीप उर्फ दीपू की हत्या करने का आरोप लगाकर ढाबे पर हंगामा किया। ढाबा संचालक ने खेत में भागकर अपनी जान बचाई। हंगामा की सूचना पाकर एसएसआई रणजीत सिंह, एसआई देवेंद्र सिंह राजावत ढाबा पर पहुंचे और लोगों को समझाकर ढाबा संचालक को अपने साथ ले गए। इसी बात से गुस्साए गांव वालों ने प्रदीप उर्फ दीपू का शव गांव के सामने मुगल रोड के बीच में रख कर जाम लगा दिया। पुलिस ने लोगों को समझाया, लेकिन लोग जाम खोलने को तैयार नहीं हुए। काफी देर बाद पुलिस के ढाबा संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किए जाने का आश्वासन देने पर जाम खुल सका। इस बीच करीब एक घंटे तक मुगल रोड जाम रहा। एसएसआइ रणजीत सिंह ने बताया कि कार्रवाई के आश्वासन पर सभी शांत हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।