झींझक में विकास को सात करोड़ के प्रस्ताव
संवाद सहयोगी, झींझक : नगर पालिका में शनिवार को बोर्ड की बैठक में सात करोड़ के विकास कार्यो के प्रस्ता
संवाद सहयोगी, झींझक : नगर पालिका में शनिवार को बोर्ड की बैठक में सात करोड़ के विकास कार्यो के प्रस्ताव सदस्यों ने ध्वनिमत से पास पारित किया।
नगर पालिका अध्यक्ष सरोजनी संखवार की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक में पहले विकास कार्यो पर चर्चा हुयी। नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी सभासदों से वार्डों की समस्या के बारे में जानकारी ली और नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग मांगा। उन्होंने कहा की नगर के किसी भी वार्ड में कोई समस्या हो तो सभासद अवगत कराएं। नगर के सभी वार्डो में विकास कराया जाएगा। जिन वार्डों में समस्या अधिक है, वहां प्राथमिकता से विकास कराया जाएगा। बाद मे नगरीय पोखर तालाब योजना के तहत तालाबों के सुंदरीकरण के लिए 3.28 करोड़ व कान्हा पशु आश्रय योजना के तहत आवारा पशुओं को रखने के लिए छतरसा रोड पर पशु आश्रय भवन निर्माण के लिए दो करोड़ रुपये व सभी वार्डों में नाली खड़जे के लिए एक करोड़ के प्रस्ताव पास किये गये। लिपिक आलोक रंजन वर्मा, बृजेश राजपूत, सभासद रानी गुप्ता, राजा गुप्ता,कन्हैया पोरवाल, गजेंद्र ¨सह, तेज ¨सह, मुलायम ¨सह, प्रदीप शर्मा, उर्मिला ¨सह आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।