लाठियों से दिवारी खेलकर किया कला का प्रदर्शन
संवाद सहयोगी भोगनीपुर मलासा ब्लाक के निगोही गांव के पास सेंगुर नदी के किनारे स्थित दुर्वास

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : मलासा ब्लाक के निगोही गांव के पास सेंगुर नदी के किनारे स्थित दुर्वासा ऋषि आश्रम में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले परंपरागत मेले के एक दिन पूर्व गुरुवार को भी तमाम श्रद्धालु दंडवत करते मंदिर पहुंचे। कई चौपही में शामिल लोगों ने भी मंदिर परिसर में लाठियों से दिवारी खेलकर कला का प्रदर्शन किया।
दुर्वासा ऋषि आश्रम में कार्तिक पूर्णिमा पर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। आश्रम परिसर में बने मंदिर में तमाम श्रद्धालु दंडवत करते हुए आकर झंडा चढ़ाते हैं। कार्तिक पूर्णिमा के दिन शुक्रवार को भीड़ अधिक होने के कारण एक दिन पूर्व गुरुवार को ही श्रद्धालु दंडवत करते हुए मंदिर पहुंचे और मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद झंडा चढ़ाया। क्षेत्र के हाजीपुर, भज्जापुर के अलावा अकबरपुर तहसील के कुच्छी गांव से पहुंचे चौपही में शामिल कई लोगों ने मंदिर परिसर में लाठियों से दिवारी खेलते हुए अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान मेला समिति के मानसिंह, चंद्रभान सिंह, हरपाल सिंह, मुकेश सिंह, रामू सिंह,अजय कुमार, मनोज कुमार मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।