Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुल गए डिग्री कॉलेज, कम संख्या में पहुंचे छात्र-छात्राएं

    जागरण संवाददाता कानपुर देहात लॉकडाउन के बाद सोमवार को डिग्री कॉलेज खुले तो छात्रों

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 23 Nov 2020 07:07 PM (IST)
    खुल गए डिग्री कॉलेज, कम संख्या में पहुंचे छात्र-छात्राएं

    जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : लॉकडाउन के बाद सोमवार को डिग्री कॉलेज खुले तो छात्रों के चेहरे खिल उठे। पुराने दोस्त, शिक्षक-शिक्षिकाओं से लंबे अरसे बाद मिलना हुआ। सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए कक्षाएं शुरू कराई गई। वहीं प्रवेश से पहले तापमान मापना, मास्क की सुनिश्चितता व सैनिटाइजर का इस्तेमाल कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉकडाउन के बाद से डिग्री कॉलेज बंद चल रहे थे। सोमवार को जिले के अकबरपुर, भोगनीपुर, झींझक, शिवली व अन्य क्षेत्रों के डिग्री कॉलेज खुले और इसकी तैयारी पहले ही कर ली गई थी। कई छात्र छात्राओं ने पहले कॉलेज में पहुंचने पर गेट व सीढि़यों को प्रणाम किया। इसके बाद गेट पर ही थर्मल स्कैनर से तापमान मापा गया, तापमान कम होने पर ही अंदर प्रवेश दिया गया। इसके साथ ही सभी को सैनिटाइजर दिया गया। जो छात्र छात्राएं मास्क लगाकर नहीं पहुंचे थे उन्हें कई कॉलेज में मास्क भी उपलब्ध कराया गया। पहले दिन पढ़ाई करने वालों की संख्या कम रही उसमें भी छात्र कम ही संख्या में आए। राजकीय महाविद्यालय की छात्रा सुमन, आरती व अंजली ने बताया कि जब पता चला कि सोमवार से कॉलेज खुल रहा तो खुशी का ठिकाना न था। अभिभावक भी मास्क लगाकर जाने पर राजी थे और रोका नहीं। इतने दिनों से पढ़ाई बाधित थी और ऑनलाइन पढ़ने में उतना मजा नहीं आता। प्राचार्य डॉ. भुवनेश श्रीवास्तव ने बताया कि सुरक्षा मानकों का पूरा पालन किया गया है। उम्मीद है कि आगे संख्या में बढ़ोतरी होगी।

    माइक से बचाव का देते रहे संदेश

    कॉलेजों में माइक से प्रचार कर शारीरिक दूरी बनाए रखना, मास्क पहनना, हाथ धुलना समेत अन्य सुरक्षा नियमों का बीच बीच में संदेश दिया जाता रहा। तीन माह के बच्चे को लेकर पहुंची छात्रा

    राजकीय महाविद्यालय की स्नातक की छात्रा चंपतपुर की अंजू गौतम के पढ़ने की ललक की सोमवार को सभी ने तारीफ की। विवाहिता अंजू अपने तीन माह के बेटे रोहन संग कॉलेज पहुंची और सारी कक्षाओं में उपस्थित रहीं।