Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डकैत मंगली केवट ने जान का खतरा सता फिर मांगी सुरक्षा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 15 Dec 2021 06:45 PM (IST)

    जागरण संवाददाता कानपुर देहात निर्भय गुर्जर गैंग में सक्रिय सदस्य रहे डकैत मंगली केवट ने

    Hero Image
    डकैत मंगली केवट ने जान का खतरा सता फिर मांगी सुरक्षा

    जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : निर्भय गुर्जर गैंग में सक्रिय सदस्य रहे डकैत मंगली केवट ने जान का खतरा बता न्यायालय से फिर से सुरक्षा की गुहार लगाई है। न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र के माध्यम से डकैत ने पेशी के दौरान न्यायालय आने पर अन्य बंदियों से खतरा बताया है। मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायालय 14 वित्त आयोग ने एसपी से आख्या तलब करते हुए आइजी को पत्र भेजा है। इसके साथ ही मामले की सुनवाई के लिए 20 दिसंबर की तिथि नियत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरोह बनाकर डकैती सहित अन्य घटनाओं में सक्रिय रहे डकैत मंगली केवट की निशानदेही पर एसओजी टीम ने एके 47, सात कारतूस, दो मैगजीन सहित अन्य सामान बरामद किया था। पहले वह निर्भय गुर्जर गिरोह में था बाद में अलग होकर अपना गिरोह बना लिया था। सरकार ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, जिसकी सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश निजेंद्र कुमार 14वें वित्त आयोग में चल रही है। 15 साल से जेल में बंद डकैत ने पेशी में आने के दौरान अन्य बंदियों से जान का खतरा बता सुरक्षा की मांग की थी। एसपी ने इसे खारिज कर दिया था। वहीं अब दोबारा डकैत मंगली केवट ने बचाव पक्ष के माध्यम से न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया है, जिसके माध्यम से उसने जेल में अन्य बंदियों से रंजिश का हवाला देते हुए जान का खतरा बताया है। इसके साथ ही पूर्व में स्पेशल गार्ड दिए जाने का हवाला दिया गया है। उसने बताया कि 10 नवंबर 2021 से आरआई ने सुरक्षा गार्ड हटा लिया है। मामले में न्यायालय ने एसपी से आख्या तलब करते हुए आइजी को पत्र भेजा है। इसके साथ ही 20 दिसंबर तक जांच रिपोर्ट तलब की है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता प्रदीप पांडेय ने बताया कि डकैत मंगली केवट के सुरक्षा मामले को लेकर न्यायालय ने एसपी से जांच आख्या तलब करते हुए डीआइजी को पत्र भेजा है। वहीं मामले की सुनवाई के लिए 20 दिसंबर की तिथि नियत की है।