Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा, झोपड़ी में शार्ट सर्क‍िट से आग, दंपती व तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sun, 12 Mar 2023 08:03 AM (IST)

    कानपुर देहात में रव‍िवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में पत‍ि पत्‍नी और तीन बच्‍चों सह‍ित पांच लोगों की ज‍िंंदा जलकर मौत हो गई। अभीतक आग लगने का कारण नहीं पता चला है। घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मच गया है।

    Hero Image
    कानपुर देहात में पांच लोगों की ज‍िंंदा जलकर मौत

    कानपुर देहात, जेएनएन। रूरा के हारामऊ में किसान की झोपड़ी में संदिग्ध हालात में आग लग गई। इससे दंपती व तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। नवजात व बेटी को लेकर भागने के दौरान मां झुलस गई, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं चीखपुकार मची तो पड़ोसी जुटे, पुलिस भी पहुंची और आग बुझाई गई पर पहले ही पांचों की मौत हो चुकी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झुलसी महिला ने शार्ट सर्किट से आग की बात कही लेकिन पुलिस जांच की बात कह रही तभी सही कारण पता होने की बात कही। हारामऊ गांव के 32 वर्षीय किसान सतीश नायक, उनकी पत्नी 26 वर्षीय काजल बच्चों आठ वर्षीय संदीप, पांच वर्षीय गुड़िया व चार वर्षीय सनी शनिवार रात घर में सोये थे।

    देर रात झोपड़ी में आग लग गई। इससे किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला व जलकर मौत हो गई। वहीं झोपड़ी के पिछले हिस्से में सतीश की बहन नीतू अपने एक दिन के नवजात पुत्र संग थी। सतीश की मां रेशम बेटी व नवजात को लेकर भागी तो वह झुलस गई। उन्हें अस्पताल भेजा गया। गांव के लोग व दमकल कर्मी जुटे व आग बुझाई पर कोई फायदा न हुआ।

    डीएम नेहा जैन व एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति पहुंचे व जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य लिए व जांच की। एसपी ने बताया की जांच के बाद कारण पता चलेगा। पड़ोसी अजय पाल ने बताया की झप्पर गिर जाने से भागने का मौका न मिल सका।