Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीडीओ को विकास भवन में अनुपस्थित मिले अधिकारी और कर्मचारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 26 Mar 2022 07:02 PM (IST)

    जागरण संवाददाता कानपुर देहात अधिकारियों और कर्मचारियों की जारी मनमानी पर कार्रवाई

    Hero Image
    सीडीओ को विकास भवन में अनुपस्थित मिले अधिकारी और कर्मचारी

    जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : अधिकारियों और कर्मचारियों की जारी मनमानी पर कार्रवाई को लेकर शनिवार सीडीओ सौम्या पांडेय ने विकास भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें छह से अधिक अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने अनुपस्थित सभी का एक दिन का वेतन काटने के साथ स्पष्टीकरण तलब किया है। लापरवाही में सुधार न होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीडीओ सौम्या पांडेय ने शनिवार सुबह 10 बजे विकास भवन के पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, प्रेरणा कैंटीन, कोविड कंट्रोल रूम, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, उपायुक्त मनरेगा कार्यालय, जिला कार्यक्रम कार्यालय, एनआरएलएम, जिला कृषि अधिकारी कार्यालय, जिला विकास अधिकारी कार्यालय, आरईडी कार्यालय, पीओ नेडा कार्यालय आदि निरीक्षण किय। आरईडी कार्यालय के सफाई कर्मचारी शिव शंकर, एनआरएलएम कार्यालय के डीएमएम अंकित गुप्ता, डीएमएम निखा सचान, बीएमएम मोहम्मद मुहीद, जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के एडीएजी राधारमन, वरिष्ठ सहायक सर्वेश प्रताप सिंह, मोहित मिश्रा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आलोक कुमार व पीओ नेडा अधिकारी धनप्रसाद अनुपस्थित रहे। उन्होंने अनुपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के साथ स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं पीओ नेडा अधिकारी कार्यालय एवं कृषि अधिकारी के पटल कार्यालय के बाहर कोई भी नेम प्लाट न लगी होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते विभाग के अधिकारियों को तत्काल कमी को पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही पीओ नेडा व कृषि कार्यालय के बीच रेलिग में पान मसाला की गंदगी पाए जाने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने विकास भवन की सुंदरता बरकरार रखने के लिए साफ-सफाई पर जोर दिया और कहा कि दोबारा गंदगी मिलने पर जुर्माना लगाया जाएगा। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर उपस्थित रहने को कहा। इस दौरान डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, डीआइओ नरेंद्र मोहन, डीपीओ राकेश यादव, डीएसटीओ शीश कुमार उपस्थित रहे।