नामी कंपनी के नाम से पानी की बोतल बना रही फैक्ट्री पकड़ी
संवाद सूत्र, रनियां : क्षेत्र में नामी कंपनी के नाम से पानी की बोतल बना रही फैक्ट्री में पुलिस के साथ कंपनी के अधिकारियों ने छापा मार दिया। यहां पर हुबहू उसी तरह की पानी की बोतलें बरामद हुईं। फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। फैक्ट्री में 51 लाख रुपये कीमत का माल सीज किया गया। मिनरल वाटर कंपनी के यूपी हेड गौरव पांडेय ने बताया कि उन्हें उनके मार्केटिंग कर्मचारी को बाजार भ्रमण के दौरान अपनी पानी की बोतल जैसी ही हुबहू दूसरे पानी की बोतल दिखी। उन्होंने यह बात कंपनी के सीईओ को बताई जिस पर कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, वाराणसी कई शहरों में बारीकी से जांच की गई। इसके बाद पता चला कि रनियां प्रसिद्धपुर रोड पर फैक्ट्री में यह पानी की बोतल बन रही हैं। कंपनी का ब्रांड नाम पूरा लिखकर आगे छोटा सा शब्द बना दिया गया था, जिससे कोई पहचान न सके। मंगलवार को कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपीवल्लभ, यूपी हेड गौरव पांडेय टीम संग एसपी के यहां गए और शिकायत की। एसपी ने व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी कपिल दुबे को जांच करने के लिए भेजा। इसके बाद फैक्ट्री में पहुंचे तो माल बरामद हुआ। यहां करीब 51 लाख रुपये का माल सीज कर दिया गया।र नियां चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार ने बताया की फैक्ट्री मालिक आशीष गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी व कापीराइट एक्ट का मुकदमा कंपनी के निदेशक ऋषि बाजपेयी की ओर से पंजीकृत कराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।