Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किराया न देने पर बीएसएनएल के दस बीटीएस बंद

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 09 Mar 2019 07:53 PM (IST)

    जागरण संवाददाता कानपुर देहात किराया अदा नहीं करने पर निजी क्षेत्र के इंफ्रा प्रोवाइडर

    किराया न देने पर बीएसएनएल के दस बीटीएस बंद

    जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : किराया अदा नहीं करने पर निजी क्षेत्र के इंफ्रा प्रोवाइडर से बीएसएनएल के दस बीटीएस बंद कर दिए हैं। इससे मोबाइल की वॉइस कॉल व इंटरनेट सेवा ठप हैं।

    सरकारी क्षेत्र की संचार कंपनी बीएसएनएल दूरस्थ गांवों में भी नेटवर्क उपलब्धता का दावा करती है। ऐसे में जिन स्थानों पर कंपनी के बीटीएस (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) नहीं हैं। वहां कंपनी आइपी (इंफ्रा प्रोवाइडर) साइड पर उपकरण लगाकर ग्राहकों को नेटवर्क उपलब्ध कराती है। इसके बदले में बीएसएनएल को इंफ्रा प्रोवाइडर को प्रति माह निश्चित किराया वहन करना पड़ता है। विभागीय जानकारों के अनुसार ये किराया प्रति माह लगभग 25 से 30 हजार रुपये प्रति साइड होता है। जबकि बिजली बिल अलग से देना पड़ता है। इंफ्रा प्रोवाइडर साइड के लिए तय किराया भुगतान लगभग दो माह से अटका है। ऐसे में बीएसएनएल के दस बीटीएस बंद कर दिए गए हैं। समय से भुगतान न करने पर किराये वाली बीएसएनएल की दस साइड बंद कर दी गई हैं। एक अनुमान के अनुसार लगभग पांच लाख रुपये किराया बीएसएनएल को इंफ्रा प्रोवाइडर को भुगतान करना है। सात बीटीएस 13 दिन से तो दो बीटीएस 18 दिन से बंद हैं। ऐसे में इन स्थानों के उपभोक्ता मोबाइल खिलौना बने होने से हलाकान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंसेट)

    आइपी साइड के बीटीएस का किराया भुगतान सर्किल आफिस लखनऊ से होता है। कितना किराया बकाया है इस बारे में उन्हें सही स्थिति नहीं पता है। जानकारी कराकर ही कुछ कह पाएंगे।

    आरएस त्रिपाठी, एजीएम प्लानिग बीएसएनएल कानपुर

    इंसेट)

    आइपी साइड के बीटीएस को किराया भुगतान की प्रक्रिया उनके स्तर से पूरी कर सर्किल आफिस भेज दी जाती है। इसके बाद सर्किल आफिस से ही भुगतान होता है। अधिक जानकारी उन्हें नहीं है।

    अजीत कुमार, लेखाधिकारी बीएसएनएल

    इंसेट)

    बंद बीटीएस की स्थिति

    बीटीएस कब से बंद

    मैथा 13 दिन

    रोशनमऊ 13 दिन

    पुखरायां तीन 16 दिन

    लालपुर शिवराजपुर 13 दिन

    सरदारपुर 13 दिन

    अशोकनगर 12 दिन

    खोजाफूल 13 दिन

    बाबूपुरवा 17 दिन

    मड़ौली 13 दिन

    झींझक 18 दिन