Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़कों पर घूमते अन्ना मवेशी बन रहे दुर्घटना का सबब

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 21 Aug 2020 12:14 AM (IST)

    संवाद सहयोगी झींझक सड़कों पर घूमते आवारा मवेशी दुर्घटना का सबब बन रहे हैं। जिम्मेद

    सड़कों पर घूमते अन्ना मवेशी बन रहे दुर्घटना का सबब

    संवाद सहयोगी, झींझक : सड़कों पर घूमते आवारा मवेशी दुर्घटना का सबब बन रहे हैं। जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कस्बा व क्षेत्रवासियों की ओर से कई बार मवेशियों से निजात दिलाने की मांग की गई, पर सिकंदरा झींझक मार्ग पर मवेशियों का डेरा जमा रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिकंदरा-झींझक मार्ग पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा रहता है। इससे साइकिल व बाइक सवार ही नहीं बल्कि चार पहिया वाहन सवारों को समस्या होती है। जबकि कई बार आवारा मवेशियों को बचाने के प्रयास में सड़क हादसे हो जाते हैं। मंगलपुर के प्रमोद राजपूत, झींझक के मानिक चन्द्र, संदलपुर के राजू खान सहित अन्य लोगों ने बताया कि सड़क पर आवारा मवेशी घूमने से लोगों का राह चलना मुश्किल हो रहा है। कई बार नगर पालिका व ब्लाक कर्मियों को अवगत कराया गया, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी है। एडीओ पंचायत दिनेश चंद्र पांडेय व एडीओ पंचायत संदलपुर पीके शुक्ला ने बताया की आवारा मवेशियों के लिए जल्द ही अभियान चलाया जाएगा।