Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में सियासत में नया मोड़, अकबरपुर के भाजपा सांसद के भाई पर जमीन कब्जाने का आरोप

    अकबरपुर के भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले के भाई पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया गया है। इसकी जांच शुरू कर दी गई है। एसडीएम न्यायिक के अर्दली ने भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी संग डीएम से गुहार लगाई। आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच सियासत में नया मोड़ आ गया है।

    By shiva awasthi Edited By: Anurag Shukla1Updated: Sat, 23 Aug 2025 04:03 PM (IST)
    Hero Image
    भाजपा सांसद के भाई पर जमीन कब्जाने का आरोप।

    जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। अकबरपुर से भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले के भाई व कंचौसी नगर पंचायत चेयरमैन राजेंद्र सिंह राजू पर जमीन कब्जाने का आरोप लगा है। यह आरोप औरैया के एसडीएम न्यायिक के अर्दली ने कानपुर के किदवई नगर से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी संग डीएम कपिल सिंह से मिलकर लगाया है। डीएम ने एसडीएम डेरापुर को जांच के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के पूर्व जिलाध्यक्षों व विधायकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच जिले की सियासत में गहमागहमी और बढ़ने के आसार प्रबल हो गए हैं। वहीं, चेयरमैन राजू ने आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद बताए। कहा कि पूर्व से ही खेल मैदान के लिए वह जगह चिह्नित है, जहां पर ओपन जिम जनता के लिए बनना है। जानबूझकर दबाव बनाने को झूठा आरोप लगाया जा रहा है।

    कंचौसी निवासी रामचंद्र तिवारी औरैया एसडीएम न्यायिक अजय कुमार के अर्दली हैं। डीएम को बताया कि उनकी गाटा संख्या 202 रकबा 0.0100 हेक्टेयर भूमि रानेपुर में है। कुछ दिन पहले संपूर्ण समाधान दिवस में भी शिकायत की थी। नगर पंचायत की तरफ से हस्तक्षेप होने से वह कुछ कर नहीं पा रहे हैं।

    आरोप है कि नगर पंचायत के चेयरमैन राजेंद्र सिंह राजू उस पर कब्जा कर प्लाटिंग करना चाहते हैं, जबकि पुश्तैनी समय से इसे वह जोत-बो रहे हैं व कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला भी दिया था। अब उन्हें सांसद के भाई परेशान कर रहे हैं। इससे अनहोनी का डर सता रहा है। डीएम ने जांच के निर्देश दिए हैं।

    चेयरमैन ने बताया कि नगर पंचायत की पहले से ही 19 बिस्वा खेल मैदान के लिए जमीन चिह्नित है। ओपन जिम बनने का ठेका भी हुआ है। सीमांकन किया जा चुका है। जनता के हित का काम होना है। आरोप पूरी तरह से गलत है, जिसका कोई आधार नहीं है। सांसद भोले ने कहा कि राजू हमारे भाई हैं। इस समय दिल्ली में हूं। ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं है।

    जिलाधिकारी से शिष्टाचार भेंट करने गए थे, तभी रामचंद्र तिवारी वहां मिले। उन्होंने जमीन कब्जा करने का आरोप सांसद के भाई पर लगाया है। प्रदेश में न्यायप्रिय सरकार है। निष्पक्ष जांच में जो भी सही होगा, वह सामने आ जाएगा।

    -महेश त्रिवेदी, विधायक।

    नगर पंचायत चेयरमैन के विरुद्ध जमीन कब्जा करने के आरोप का प्रार्थना पत्र मिला है। एसडीएम डेरापुर से जांच करा रहे हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

    -कपिल सिंह, जिलाधिकारी कानपुर देहात।