Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित डॉक्टर व तीन अज्ञात पर लूट व अपहरण के प्रयास का मुकदमा दर्ज

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 12 Dec 2020 10:20 PM (IST)

    जागरण संवाददाता कानपुर देहात डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी वर्मा को अगवा करने व मारपीट करने

    Hero Image
    आरोपित डॉक्टर व तीन अज्ञात पर लूट व अपहरण के प्रयास का मुकदमा दर्ज

    जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी वर्मा को अगवा करने व मारपीट करने के मामले में आरोपित डॉक्टर व तीन अज्ञात पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं घटना की स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों व कर्मचारियों ने निदा करते हुए आक्रोश जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. एपी वर्मा पर शुक्रवार रात अकबरपुर सीएचसी परिसर स्थित उनके आवास में घुसकर नर्सिंग होम को लाइसेंस न देने से नाराज होकर डॉक्टर शिवेंद्र तिवारी ने हमला कर दिया था। फोन करने पर डॉक्टर का फोन लूट लिया और साथियों संग कार से अगवा कर ले जाने लगे थे। लोगों के जुटने पर पीटकर वहां से फरार हो गए थे। मामले में देररात पुलिस ने लूट, घर में घुसकर पीटना, अगवा करने का प्रयास, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मामले में आरोपित डॉक्टर का फोन पुलिस ने लगाया पर वह लगातार बंद बता रहा, साथ ही घर पर भी वह नहीं मिला। इधर, सीएमओ कार्यालय में डॉक्टर व स्टाफ ने घटना पर आक्रोश जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जिससे कोई दोबारा ऐसी हरकत न कर सके। थाना प्रभारी अकबरपुर तुलसीराम पांडेय ने बताया कि आरोपित डॉक्टर व तीन अज्ञात साथियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है। आरोपित की पत्नी ने थाने में लगाए आरोप

    आरोपित डॉक्टर की पत्नी पारस पांडेय तिवारी जिनके नाम पर नर्सिंग होम का लाइसेंस मांगा जा रहा था। शुक्रवार देररात अकबरपुर थाने में जमकर डिप्टी सीएमओ पर आरोप लगाए। उनका कहना था कि तीन माह से प्रक्रिया लंबित है, लेकिन परेशान किया जा रहा था। थाने में ही डिप्टी सीएमओ से जमकर बहस लड़ाई इस पर साथी कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों ने शांत कराया।