Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Dehat: परिचित से मिलने की बात कहकर घर से निकला युवक, फिर नहर में तैरता मिला शव; सिर पर पत्थर से किया गया था वार

    Updated: Sat, 10 Feb 2024 03:47 PM (IST)

    औरैया के फफूंद के पाता गांव का मूल निवासी 22 वर्षीय इमरान यहां खोजाफूल सिकंदरा कस्बे में अपने मामा अलीबक्श के यहां कुछ वर्ष से रह रहा था। शुक्रवार की देर शाम वह किसी परिचित से मिलने की बात कहकर घर से निकला था इसके बाद वापस नहीं आया। स्वजन ने खोजबीन शुरू की पर कुछ पता नहीं चल सका फिर ग्रामीण ने नहर में...

    Hero Image
    अमराहट में युवक की सिर पर पत्थर से वारकर हत्या

    जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। अमराहट में युवक की सिर पर पत्थर से वारकर हत्या कर दी गई और शव को कैनाल नहर में फेंक दिया गया। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच की।

    औरैया के फफूंद के पाता गांव का मूल निवासी 22 वर्षीय इमरान यहां खोजाफूल सिकंदरा कस्बे में अपने मामा अलीबक्श के यहां कुछ वर्ष से रह रहा था। शुक्रवार की देर शाम वह किसी परिचित से मिलने की बात कहकर घर से निकला था इसके बाद वापस नहीं आया। स्वजन ने खोजबीन शुरू की पर कुछ पता नहीं चल सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहर में तैरता दिखा शव

    शनिवार दोपहर को अमराहट के यमुना कैनाल नहर में इमरान का शव उतराता हुआ मिला। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को बताया। एएसपी राजेश पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पास में ही कैनाल में प्रयोग होने वाला पत्थर मिला जिसमें खून लगा था आशंका है कि इसी पत्थर से इमरान के सिर पर वार कर हत्या कर दी गई और शव को कैनाल में फेंक दिया गया।

    फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। मामा अलीबक्श ने किसी से रंजिश होने से इनकार किया। एएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि एक टीम को जांच के लिए लगाया गया है।

    यह भी पढ़ें: 

    लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग की भी तैयारियां शुरू, चार राज्यों की सीमा से सटे शहर में सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम