Kanpur Dehat: परिचित से मिलने की बात कहकर घर से निकला युवक, फिर नहर में तैरता मिला शव; सिर पर पत्थर से किया गया था वार
औरैया के फफूंद के पाता गांव का मूल निवासी 22 वर्षीय इमरान यहां खोजाफूल सिकंदरा कस्बे में अपने मामा अलीबक्श के यहां कुछ वर्ष से रह रहा था। शुक्रवार की देर शाम वह किसी परिचित से मिलने की बात कहकर घर से निकला था इसके बाद वापस नहीं आया। स्वजन ने खोजबीन शुरू की पर कुछ पता नहीं चल सका फिर ग्रामीण ने नहर में...

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। अमराहट में युवक की सिर पर पत्थर से वारकर हत्या कर दी गई और शव को कैनाल नहर में फेंक दिया गया। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच की।
औरैया के फफूंद के पाता गांव का मूल निवासी 22 वर्षीय इमरान यहां खोजाफूल सिकंदरा कस्बे में अपने मामा अलीबक्श के यहां कुछ वर्ष से रह रहा था। शुक्रवार की देर शाम वह किसी परिचित से मिलने की बात कहकर घर से निकला था इसके बाद वापस नहीं आया। स्वजन ने खोजबीन शुरू की पर कुछ पता नहीं चल सका।
नहर में तैरता दिखा शव
शनिवार दोपहर को अमराहट के यमुना कैनाल नहर में इमरान का शव उतराता हुआ मिला। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को बताया। एएसपी राजेश पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पास में ही कैनाल में प्रयोग होने वाला पत्थर मिला जिसमें खून लगा था आशंका है कि इसी पत्थर से इमरान के सिर पर वार कर हत्या कर दी गई और शव को कैनाल में फेंक दिया गया।
फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। मामा अलीबक्श ने किसी से रंजिश होने से इनकार किया। एएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि एक टीम को जांच के लिए लगाया गया है।
यह भी पढ़ें:
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।