रामराज्य की परिकल्पना को करना होगा साकार
मूसानगर,अंप्र : रामराज्य की परिकल्पना को साकार करने की मौजूदा समय में महती आवश्यकता है। लोगों को भगवान श्रीराम के आदर्शो पर चलकर समाज में व्याप्त प्रदूषण को दूर करने के लिए आगे आना होगा। यह बात गुरुवार को कस्बे के अच्युत परमधाम में आयोजित भक्ति योग वेदांत सम्मेलन में वक्ताओं ने कही।
सम्मेलन में महा मंडलेश्वर जगत प्रकाश त्यागी जी महराज ने कहा कि आज रामायण व माता-पिता तथा गुरु के विचारों को न मानने से समाज में प्रदूषण का माहौल व्याप्त हो रहा है। मानवता को भूलकर लोग धन के पीछे दौड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन लोग श्रीराम के आदर्शो पर चलने लगेंगे उसी दिन धरती पर स्वर्ग नजर आयेगा। प्रवचन के दौरान साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि चलो राम के पद चिन्हों पर, अब इतिहास बदलना होगा, जो समाज के शोषक है उन्हें मिलकर कुचलना होगा। आज राम के भारत में सचमुच रावण जिंदा है, जो समाज का शोषण करने में जुटे हैं। सम्मेलन में स्वामी नित्यानंद जी महाराज, साध्वी परम शांति ने भी विचार रखे।
-------इनसेट--------
साध्वी ऋतंभरा के न
आने पर रही मायूसी
मूसानगर : अच्युत परमधाम में भक्तियोग सम्मेलन के अंतिम दिन आमंत्रित साध्वी ऋतंभरा को सुनने के लिए आसपास जिलों से भी लोग पहुंचे थे। सम्मेलन में गुरुवार को उनके न आने पर लोगों में मायूसी दिखी। साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया कि नई दिल्ली विलंबित होने के कारण ऋतंभरा जी नहीं आ सकीं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।