जनपद के 26 नहर पुलों का होगा कायाकल्प
संवाद सूत्र रनियां जिले में जल्द ही 26 नहर पुलों के अच्छे दिन आएंगे और इन्हें नए सिर से च ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, रनियां : जिले में जल्द ही 26 नहर पुलों के अच्छे दिन आएंगे और इन्हें नए सिर से चमकाकर मरम्मत किया जाएगा। सबसे अधिक खराब स्थिति घाटमपुर रजबहे के पुलों की है और इन्हें प्राथमिकता के आधार पर सुधारा जाएगा। इसके अलावा दो नहर पुल नए बनाए जाएंगे। विभाग ने इनकी कार्ययोजना बनाकर शासन को भेज दिया है और बजट आते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। घाटमपुर रजबहे के पुल पुराने होकर जर्जर हो गए, इनमें भी रनियां क्षेत्र में सबसे अधिक पुल खराब है। लाटा मुबारकपुर पतारी ऐसे पुल हैं जिनमें रेलिंग नहीं है। लाटा मुबारकपुर का पुल तो काफी समय से जर्जर हालात में है। बड़ी दरार होने की वजह से आसपास के लोग निकलने में डरते हैं। यह पुल करीब आठ गांव को जोड़ता है और करीब 15 हजार की आबादी इससे जुड़ी है। दिन में तो वाहन सवारों के लिए यहां खतरा है ही लेकिन रात में यह खतरा दोगुना हो जाता है। हालात को देखते हुए सिचाई विभाग द्वारा ऐसे पुल की कार्य योजना बनाकर शासन को भेज दी गई है, जिसकी स्वीकृति के बाद अब आगे की प्रक्रिया चल रही है और 28 पुल में दो नए पुल बनवाए जाएंगे, जबकि 26 पुलों की रीमॉडलिग कराई जाएगी। सिचाई विभाग के अवर अभियंता दिनेश चंद्र ने बताया कानपुर देहात जिले से निकले रजबहा के 28 पुलों पर काम होगा। शासन द्वारा कार्य योजना को मंजूरी दे दी गई है। टेंडर प्रक्रिया व बजट पास होते ही काम शुरू कराया जाएगा।
ग्रामीणों में खुशी
पुल के आसपास गांव के लोग नहर पुल के जल्द कायाकल्प होने से खुश हैं। ग्रामीण आदर्श, रामकुमार, रामबाबू व राम सजीवन ने बताया कि कई बार टूटी रेलिग से वाहन सवार नीचे नहर में गिर चुके हैं। रात में तो सामने से वाहन आ रहा तो उसकी रोशनी से कुछ नजर नहीं आता और हादसा हो जाता है। स्कूली बच्चे भी गुजरते हैं, लेकिन अब मरम्मत हो जाएगा तो सहूलियत होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।