Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिन में धूप व रात में गलन, अस्तव्यस्त जनजीवन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 16 Jan 2017 09:34 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने जनपद में मौसम का मिजाज सर्द बना हुआ है।

    दिन में धूप व रात में गलन, अस्तव्यस्त जनजीवन

    जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने जनपद में मौसम का मिजाज सर्द बना हुआ है। ठंडी रात और दिन में धूप निकलने के बाद भी बढी सर्द हवाओं से गलन बरकरार है। रविवार को पारा सामान्य से 2 डिग्री नीचे यानी 5 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार को आसमान साफ रहने व तापमान सामान्य रहने के बावजूद दो किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बर्फीली हवाएं लोगों को सताती रहीं। सूरज निकलते ही गलन से निजात पाने को लोग गुनगुनी धूप सेंकने घरों से बाहर आ गए। शाम ढलते ही बदली के बीच तेज हवाओं ने गलन बढ़ा दिया। सीएसए कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. अनिरुद्ध दुबे ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मौसम सर्द रहा। उन्होंने बताया कि जिले में सोमवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा। आ‌र्द्रता सुबह 91 फीसद व दोपहर में 46 फीसद रही। रात में सर्दी बढ़ने तथा बदली व कोहरे के आसार होने की संभावना बनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------

    नहीं जले अलाव, ठिठुर रहे गरीब

    सुबह शाम कड़ाके की सर्दी व गलन के बाद भी अलाव ठंडे पड़े हैं। राहगीर कूड़ा जलाकर हाथ सेंकने को मजबूर हैं। गरीबों को ठंड से बचाने के लिए 77 स्थानों पर अलाव जलवाने का प्रशासनिक दावा खोखला साबित हो रहा है। अधिकांश अलाव कागजों में धधक रहे हैं। सोमवार को भी रूरा, पुखरायां, झींझक, अंबियापुर, मैथा, भाऊपुर व लालपुर आदि प्रमुख रेलवे स्टेशनों तथा माती व पुखरायां बस स्टेशनों के अलाव ठंडे पड़े रहे।