पुखरायां में मिले दो हजार के 382 नकली नोट, तीन गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर पुखरायां में पुलिस ने बुधवार को छ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर पुखरायां में पुलिस ने बुधवार को छापा मारकर नकली नोट छपाई के कारखाने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन शातिर युवकों को गिरफ्तार कर दो-दो हजार के 382 नकली नोट, लैपटाप, ¨प्रटर, छपाई मशीन, 5 मोबाइल फोन व अधछपे नोट बरामद किए हैं। पुलिस मौके से फरार नकली नोट के कारोबारी मास्टर माइंड की तलाश कर रही है।
पुखरायां कस्बे में करीब दो माह से नकली नोट छापने का कारखाना संचालित था। बुधवार को भोगनीपुर सीओ दिनेश यादव की अगुवाई में क्राइम ब्रांच टीम प्रभारी मानिक चंद्र पटेल व कोतवाल राधामोहन दुबे पटेल चौक पुखरायां में इनामी अपराधी शिव शंकर की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने की योजना बना रहे थे। इस बीच मुखबिर से नकली नोट का कारखाना संचालित होने की जानकारी मिली। क्राइम ब्रांच टीम व भोगनीपुर पुलिस ने तत्काल मीरपुर में समरेंद्र सचान के घर में छापा मारा। पुलिस ने समरेंद्र सचान, उसके साथी आशीष कुमार व विवेकानंद नगर पुखरायां के प्रसून सचान को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से दो-दो हजार के 382 नकली नोट, सात अधछपे नोट, दो हजार का एक असली नोट, दो ¨प्रटर-स्कैनर, एक लैपटाप, पांच बोतल अलग-अलग रंग की इंक रिफिल, पेपर कटर, एडाप्टर, माउस, छपाई मशीन तथा पांच मोबाइल फोन बरामद किए। पकड़े गए युवकों ने बताया कि गंगागंज पनकी कानपुर निवासी विजय की देखरेख में नकली नोट छापने का काम कर रहे थे। अबतक 90 लाख के नकली नोट छाप चुके हैं। इनमें विजय 80 लाख के नोट पुराने नोटों से बदल चुका है। उनके पकड़े जाने से कुछ देर पहले ही करीब ढाई लाख के नोट लेकर विजय पुखरायां से निकला था। एसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि मौके पर 7.64 लाख के नकली नोट बरामद हुए हैं। मास्टर माइंड विजय व उसके साथी कानपुर से कागज लाकर नकली नोट छापने के बाद पुराने नोटों से बदलने का धंधा कर रहे थे। मास्टर माइंड विजय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। नकली नोट छपाई के कारखाने का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपए का इनाम दिया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।