झींझक में अतिक्रमण हटवाने को बनाई रणनीति
...और पढ़ें

डेरापुर, संवाद सहयोगी : तहसील क्षेत्र के झींझक में अतिक्रमण हटवाने के लिए अफसरों ने बैठक कर रणनीति बनाई। सीमांकन के बाद पारदर्शी अभियान चलाने पर व्यापारियों ने सहमति जताई।
झींझक कस्बे में अतिक्रमण हटाओ अभियान आलोचना के बीच थम गया था। व्यापारियों ने भेदभाव का आरोप लगाया था। अतिक्रमण हटाने में समस्याओं के निराकरण के लिए शनिवार को एसडीएम राजीव पांडे, नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार यादव, ईओ मुकेश कुमार, लोनिवि अभियंता तथा व्यापारी नेताओ श्याम मोहन दुबे व रवीन्द्र पालीवाल आदि की बैठक हुई। इसमें सीमांकन के बाद पारदर्शी अभियान चलाने पर चर्चा हुई। रेल बाजार, छोटा चौराहा तथा बड़े चौराहा पर लोनिवि की भूमि पर अलग-अलग पैमाइश के बाद सहमति से सीमांकन करने पर सहमति बनी। इसके बाद सरकारी भूमि के कब्जों तथा नहर विभाग की भूमि से कब्जे हटवाने पर एक राय बनी। लोनिवि की मजरा सड़क के 35 फीट दूरी तक सीमांकन तथा नहर विभाग कि महज नहर से 131 फुट भूमि की जानकारी दी गई। लोनिवि के अभियंता ने अब तक 125 स्थाई कब्जेदारों के चिन्हीकरण की बात कही, जबकि सरकारी भूमि पर करीब 28 कब्जे चिह्नित किये गए। बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत के लिपित प्रमोद कुमार, व्यापारी श्रीचन्द्र श्रीवास्तव, नारायण शुक्ला, मनोज आदि रहे।
-------इनसेट-------
फुटपाथी दुकानदारों की समस्या पर चर्चा
नगर पंचायत झींझक में अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क पटरी पर व्यवसाय करने वाले रेहड़ी व दुकानदारों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। एसडीएम ने कब्जे हटवाने के बाद रेहड़ी व पटरी दुकानदारों को फुटपाथ पर दुकान न लगाने पर जोर दिया। इसपर नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार यादव तथा व्यापारियों ने अलग व्यापारिक स्थल बनाने पर सहमति जताई। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि रेहड़ी दुकानदारों के लिए नगर पटरी की उत्तर पूर्वी पटरी से लगी जमीने पर बाजार विकसित किए जाने की योजना है। अतिक्रमण हटाने के साथ इस स्थान को विकसित किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।