Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेसिस टीम जांच में जुटी

    Updated: Mon, 01 Dec 2025 05:33 PM (IST)

    एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है कि यह आत्महत्या है या हत्या।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, कानपुर। सचेंडी के रैकेपुर क्षेत्र में स्थित रिंग रोड के पास खेत में खड़े नीम के पेड़ से लटके बिठूर के तिवारीपुर गांव निवासी 28 वर्षीय गौरव उर्फ मनीष तिवारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्वजनों ने गांव के कुछ युवकों पर हत्या कर शव लटकाने के आरोप लगाए है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिठूर के तिवारीपुर गांव के मजरे बनी निवासी 28 वर्षीय गौरव उर्फ मनीष तिवारी प्राइवेट नौकरी करता था।परिवार में पिता रामदत्त तिवारी और छोटा भाई सौरभ है, जबकि मां की मौत करीब दस वर्ष पहले हो चुकी है।

    गौरव का शव सोमवार सुबह सचेंडी के रैकेपुर इलाके में रिंग रोड के पास स्थित खेतों में खड़े नीम के पेड़ से इनर (बनियान)के सहारे लटका मिला।जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे स्वजन ने गांव के ही युवकों पर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने के आरोप लगाए है।

    वहीं, सूचना पाकर पुलिस और फारेंसिस टीम ने घटनास्थल और आस पास का बारीकी से निरीक्षण किया।पुलिस स्वजन को कार्रवाई का आश्वाशन देकर शांत कराने का प्रयास कर रही है। छोटे भाई सौरभ के मुताबिक गौरव रविवार सुबह घर से गांव के तीन चार युवकों के साथ निकला था। शाम तक वापस नहीं आया तो स्वजनों ने खोजबीन की।

    सचेंडी इंस्पेक्टर दिनेश विष्ट ने बताया कि स्वजनो ने आरोप लगाए है। शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद जांच करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।