'पापा मुझे माफ कर देना' लिख फंदा लगाकर युवक ने जान दी, स्वजन ने आत्महत्या पर शंका की जाहिर
कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के मऊनखत गांव में सुसाइड नोट लिख युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। घटनास्थल के पास से शराब की खाली बोतल पानी की बोतल और मोबाइल मिला है। स्वजन ने आत्महत्या पर शंका जाहिर की है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। 'पापा मुझे माफ कर देना। गलती कर रहा हूं।' ये शब्द लिखकर एक युवक ने पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। खास बात यह है कि युवक के पिता की मौत 11 साल पहले हो चुकी है। मामला सजेती क्षेत्र के मऊनखत गांव का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मऊनखत निवासी 27 साल का संदीप मिश्रा अविवाहित था। घर पर मां ममता देवी हैं। संदीप ने नबीपुर में रहने वाले दीदी-जीजा के यहां चार साल से परचून की दुकान खोल रखी है। रविवार सुबह संदीप का शव गांव किनारे स्थित उसके ट्यूबवेल में लगे आम के पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फंदे पर लटका मिला।
ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस व स्वजन को को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर शव को उतारा। पुलिस की तलाशी में संदीप की जेब में एक सुसाइड नोट भी मिला। इसमें लिखा था- 'पापा मुझे माफ कर देना। गलती कर रहा हूं।' संदीप के पिता भागवत नारायण उर्फ गौरी मिश्रा का 11 साल पहले ही दिल का दौरा पड़ने से निधन हो चुका है। पिता के निधन के दो साल बाद बड़े भाई प्रवीण मिश्रा की भी सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।
पुलिस को शव के पास से ही शराब की खाली बोतल, पानी की बोतल और मोबाइल मिला है। संदीप की मां ममता ने आत्महत्या पर शंका जाहिर की है। उनका कहना है कि संदीप कभी शराब नहीं पीता था।
सजेती एसओ जनार्दन सिंह यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, पोस्टमार्टम में फांसी लगने से मौत होने की पुष्टि हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।