Kanpur News: परीक्षा केंद्र के गेट पर ही पकड़ा गया युवक, B.Ed. प्रवेश परीक्षा में साल्वर बनकर आया था आरोपी
बीएड प्रवेश परीक्षा में दूसरे की जगह पेपर देने आए साल्वर को परीक्षा व्यवस्थापक ने चेकिंग के दौरान गेट पर ही पकड़ लिया। पकड़ा गया साल्वर और अभ्यर्थी दोनों बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले हैं। परीक्षा व्यवस्थापक ने आरोपी के खिलाफ महाराजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जागरण संवाददाता, कानपुर : बीएड प्रवेश परीक्षा में दूसरे की जगह पेपर देने आए साल्वर को परीक्षा व्यवस्थापक ने चेकिंग के दौरान गेट पर ही पकड़ लिया। पकड़ा गया साल्वर और अभ्यर्थी दोनों बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले हैं। परीक्षा व्यवस्थापक ने आरोपी के खिलाफ महाराजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
चेकिंग करते समय पकड़ा गया संदिग्ध युवक
महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीपुर स्थित इयान डिजिटल जोन परीक्षा केंद्र पर 15 जून को बीएड की प्रवेश परीक्षा चल रही थी। इस दौरान गेट पर चेकिंग करते समय एक संदिग्ध युवक पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से बिहार के मोतिहारी निवासी राहुल कुमार नाम के व्यक्ति का एडमिट कार्ड और आधार कार्ड बरामद हुआ। इस दौरान परीक्षा व्यवस्थापक विशंभर यादव ने कड़ाई से पूछताछ की तो युवक ने बताया कि उसका नाम ललित गुर्जर है। राहुल कुमार के स्थान पर परीक्षा देने आया था।
ललित गुर्जर ने बताया कि वह भी पटना के मोतिहारी जिले के रहने वाला है। इस बार परीक्षा व्यवस्थापक ने महाराजपुर पुलिस को सूचना दी और पकड़े गए। आरोपी को उन्हें सौंप दिया गया।
महाराजपुर थाना प्रभारी योगेश कुमार सोलंकी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।