उन्नाव में युवक ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली, मानसिक बीमारी बनी आत्महत्या की वजह
माखी थानाक्षेत्र के गांव मेथीटीकुर का मामला। स्वजन के अनुसार बीमारी के चलते परेशान था युवक। डॉक्टरों ने उसे कानपुर के हैलट भेज दिया। हैलट ले जाते समय रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

उन्नाव, जेएनएन। काफी समय से मानसिक बीमारी से परेशान व्यक्ति ने बंदूक से छत में बने कमरे में खुद को गोली मार ली। गंभीर हालत में स्वजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टर ने उसे कानपुर के हैलट भेज दिया। स्वजन उसे हैलट ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।
माखी थानाक्षेत्र के गांव मेथीटीकुर निवासी 55 वर्षीय विष्णुपाल ङ्क्षसह उर्फ छुन्ना काफी समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज कानपुर में चल रहा था। सोमवार सुबह वह अचानक घर की छत पर बने कमरे में चले गए, जहां उन्होंने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गर्दन पर गोली मार ली। फायर की आवाज सुन स्वजन वहां पहुंचे और गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल ले गये। वहां से हैलट ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। एसओ पवन कुमार सोनकर मौके पर पहुंचे और स्वजन से पूछताछ की। इसके बाद कमरे का निरीक्षण कर बंदूक व खोखा कब्जे में लिया। बताया कि भाई ने तहरीर में मानसिक बीमारी से तंग आकर यह कदम उठाने की बात कही है। बंदूक कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम को भेजा है। स्वजन ने बताया कि वह काफी समय से बीमार थे। इसके चलते ही यह कदम उठा लिया।
रविवार को की पौत्र की सालगिरह, खुशहाल था माहौल
स्वजन ने बताया कि बीते शनिवार उनके पौत्र और रविवार को बेटे का जन्मदिन था। जिसमें परिवार के लोग शामिल हुए थे। सोमवार सुबह बाहर ग्रामीणों से चुनाव पर बातचीत कर रहे थे। अचानक छत के कमरे में गए और खुद को गोली मार ली।
पत्नी की हो चुकी मौत
मृतक पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था। जिनमें कृष्णपाल, धर्मपाल, जयपाल बड़े हैं और जबकि राजू छोटे हैं। सभी परिवार के साथ अलग रहते हैं। तीन बहनों नन्ही, राजवती व रेखा की शादी हो चुकी है। दो बेटे सुजीत व अजीत हैं। उनकी भी शादी हो चुकी है। पत्नी की दो साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।