कानपुर : चकेरी में डिवाइडर से टकराकर कार पलटने से युवक की मौत, दो की हालत गंभीर
कानपुर के चकेरी स्थित श्याम नगर में पीएसी पुल के पास हादसा हुआ है। कार सवार एक काल सेंटर में काम करते थे और तीनों साथी एक साथ जा रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने घरवालों को सूचना दी तो कोहरा मच गया।

कानपुर, जागरण संवाददाता। चकेरी में पीएसी मोड़ के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
रेलबाजार के सुजातगंज निवासी सुलेमान का 21 वर्षीय बेटा युसूफ काकादेव के एक कॉल सेंटर में काम करते थे। पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात वह अपने कॉल सेंटर में काम करने वाले दो साथियों के साथ कार से घर लौट रहे थे। इस दौरान श्याम नगर स्थित पीएसी पुल उतरते वक्त कार डिवाइडर से जा टकराई। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर कई बार पलटी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला।
साथ ही हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां यूसुफ की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के स्वजन को घटना की जानकारी दी। हादसे की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी मधुर मिश्रा ने बताया कि कार डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।