Kanpur News: कानपुर में अधिकारी चेते न ठेकेदार, बिना सुरक्षा उपकरण उतारा सीवर में, जहरीली गैस से कर्मी की मौत
Kanpur News कानपुर में दर्दनाक हादसा हो गया है। पनकी थाना क्षेत्र के सुंदर नगर में सीवर सफाई के दौरान विजयनगर अंबेडकर नगर निवासी 35 वर्षीय अनिल उर्फ पप्पू की मौत हो गई। हालांकि उनके साथी बिरजू और छोटेलाल बाल-बाल बच गए। हादसे की वजह सीवर सफाई के दौरान जहरीली गैस बताई जा रही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर (Kanpur) के पनकी (Panki) में सीवर सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर मजदूर बेसुध हो गया। आनन-फानन साथी मजदूरों ने उसे किसी तरह निकाला और एलएलआर अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन को जब युवक के मौत की सूचना मिली तो वह रोते बिलखते हुए एलएलआर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने ठेकेदार पर सीवर सफाई के दौरान कर्मचारियों को ठेकेदार की ओर से सुरक्षा उपकरण मुहैया न कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
वहीं हादसे के दौरान दो साथी मजदूर भी बाल-बाल बच गये। मामले में जलकर प्रबंधक ने जांच कमेटी गठित करते हुए ठेकेदार को नोटिस जारी किया है। विजय नगर अंबेडकर नगर निवासी 35 वर्षीय अनिल उर्फ पप्पू बीते एक साल से ठेकेदार कमलेश और सुपरवाइजर कमलेश के अंडर में काम कर रहा था। अनिल के परिवार में गर्भवती पत्नी संतोषी बेटी परी और दो बड़े भाई छेदीलाल और सोनू हैं।
छेदीलाल ने बताया कि मंगलवार को अनिल जरौली निवासी सफाई कर्मी छोटेलाल व विजय नगर निवासी बिरजू के साथ सीवर सफाई करने के लिये पनकी के सुंदरनगर गया था। करीब 10 फीट गहरे मैनहोल में सफाई के दौरान अनिल सफाई के लिये नीचे उतरा जबकि छोटेलाल और बिरजू बाहर खड़े थे। इस दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से अनिल नीचे ही बेसुध हो गया। छोटेलाल और बिरजू ने उसे कई बार आवाज दी, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं आया। जिस पर दोनों ही किसी तरह मुंह पर गीला रुमाल बांधा और नीचे उतरकर अनिल को लेकर ऊपर आए।
साथी मजदूरों ने ठेकेदार की मदद से तुरंत अनिल को एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनिल के मौत की सूचना मिलते ही स्वजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंचे जबकि गर्भवती पत्नी संतोषी गश खाकर बेसुध हो गई। मजदूर के मौत की सूचना पर ठेकेदार मौके से फरार हो गया, स्वजन ने ठेकेदार कमलेश पर बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवर सफाई के नाले में उतारे जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्वजन को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि स्वजन की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है अगर वह तहरीर देते हैं तो रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जायेगी।
ठेकेदार ने जानकारी दी कि मजदूरों के सीवर सफाई करने के दौरान काम देख रहा युवक मैनहोल में जा गिरा,हालांकि उसमें पानी नहीं था। ठेकेदार को नोटिस दिया गया है इसके साथ ही अवर अभियंता विनोद रावत और अधिशासी अभियंता राजेंद्र पांडेय से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इसके साथ ही जांच कमेटी बनाई गई है जिसके प्रभारी सचिव रमेश चंद्रा को बनाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
- आनंद त्रिपाठी, जलकल महाप्रबंधक
सीवर सफाई के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां
- सफाई करने वाले कर्मचारियों को हमेशा सुरक्षा उपकरण जैसे कि आक्सीजन मास्क, सेफ्टी बेल्ट, और दस्ताने पहनने चाहिए।
- मैनहोल को खोलने के बाद, कम से कम आधा घंटा इंतजार करना चाहिए ताकि जहरीली गैसें बाहर निकल जाएं।
- मैनहोल में जहरीली गैसों की जांच करने के लिए, जलती हुई माचिस की तीली का उपयोग किया जा सकता है। यदि आग लग जाती है, तो इसका मतलब है कि गैस मौजूद है।
- मैनहोल को खुला छोड़ने के बाद, उस पर पानी का छिड़काव करना चाहिए ताकि धूल और जहरीली गैसें कम हो जाएं।
- सीवर में उतरते समय, टार्च का उपयोग करना चाहिए ताकि रोशनी रहे और किसी भी खतरे से बचा जा सके।
- सफाई करने वाले कर्मचारियों को कमर में रस्सी बांधनी चाहिए, ताकि आपातकालीन स्थिति में उन्हें तुरंत बाहर निकाला जा सके
पूर्व में सीवर सफाई के दौरान लोगों की गई जान
- चंद्रिका देवी चौराहा पर सीवर सफाई के दौरान अंदर उतरने से दो मजदूरों की जान गई
- लेनिन पार्क पीरोड में एक मजदूर की सफाई के दौरान मौत
- अनवरगंज स्टेशन जीटी रोड के पास सीवर लाइन की सफाई के दौरान एक मजदूर की जान गई
- बर्रा में सीवर सफाई के दौरान मालवीय विहार में निर्माणाधीन मकान में सीवर टैंक की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।