कानपुर : बिल्हौर में जंगल में शव मिलने से सनसनी, रात में पत्नी से झगड़ा करके घर से निकला था युवक
कानपुर के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के गांव में पत्नी से झगड़ा करने के बाद निकला युवक घर नहीं लौट तो स्वजन ने तलाश शुरू की। सुबह उसका शव जंगल में पड़ा म ...और पढ़ें

कानपुर, जागरण संवाददाता। बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के बेदीपुर गांव में पत्नी से कहासुनी के बाद घर से निकले युवक का देर रात गांव से एक किमी दूर जंगल में शव पड़ा मिला। पास में शराब का खाली क्वार्टर और पानी की बोतल भी पड़ी मिली है। पुलिस ने पत्नी से पूछताछ करके घटना की जांच शुरू की है।
बेदीपुर गांव निवासी 36 वर्षीय रंजीत गौतम उर्फ़ छोटे पुत्र रामप्रकाश गौतम मजदूरी करते थे। परिवार में पत्नी विजयलक्ष्मी, बेटा विवेकबाबू व अवनीश है। वह पिता और भाइयों से अलग रहते थे। भतीजे अजीत ने बताया कि बुधवार शाम चार बजे पत्नी से कहासुनी के बाद रंजीत नाराज होकर घर से चले गए थे। देर शाम तक वापस न लौटने पर खोजबीन शुरू की।
बुधवार की देर रात गांव से एक किमी दूर जंगल में शीशम के पेड़ के नीचे उनका शव पड़ा मिला। जानकारी पर स्वजन व ग्रामीण पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा। इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शव पर जाहिरा चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। युवक के जहरीला पदार्थ खाने की आशंका प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।