कानपुर : योगी के ट्वीट के बाद हरकत में आया प्रशासन,महाराजपुर में बच्चों के डूबने पर जताया दु:ख , हरसंभव मदद के दिये निर्देश
महाराजपुर में शनिवार को नागपुर घाट पर हुए हादसे पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दुख जताते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। ट्वीट के माध्यम से योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने का निर्देश जारी दिया था।

कानपुर,जागरण संवाददाता। महाराजपुर के नागापुर घाट में शनिवार को हुए हादसे पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दु:ख जताया है। उन्होंने जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा पीडि़तों को हरसंभव मदद दिलाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से ट्वीट जारी होते ही प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए। रविवार शाम एडीएम वित्त एवं राजस्व ने मौके पर पहुंचकर पीडि़त परिवार के लोगों से बात की और मदद का आश्वासन दिया। वहीं लापता दोनों युवकों का 48 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चल सका । एसडीआरएफ व पीएसी संग स्थानीय गोताखोरों ने रविवार को लगभग आठ घंटे तक रेस्क्यू चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
महाराजपुर के नागापुर घाट पर शनिवार सुबह गंगा में नहाते समय नयाखेड़ा गांव के छह लोग डूब गए थे। शोर सुनकर वहीं रेती में काम कर रहे गांव के ही राजकुमार ने गंगा मे ंछलांग मार दी थी। राजकुमार ने 15 वर्षीय किशोरी कुमकुम, 10 वर्षीय उसका भाई अरविंद और 11 वर्षीय शिवा को बताया था। वहीं छह घंटे की तलाश के बाद गोताखोरों ने साक्षी का शव बरामद किया था।
शाम को 5:30 बजे एसडीआरएफ की टीम पहुंची थी। टीम ने रविवार को पीएसी टीम और स्थानीय गोताखोरों की मदद से नागापुर से डोमनपुर के बीच पांच किलोमीटर गंगा में रेस्क्यू आपरेशन चलाया, लेकिन लापता हुए श्याम सुंदर और दिनेश का कुछ पता नहीं चल सका है।
एसडीआरएफ की टीम अब सोमवार को फिर से अभियान चलाएगी। इधर रविवार दोपहर ढाई बजे के लगभग मुख्यमंत्री कार्यालय से ट्वीट आने के बाद एडीएम वित्त एवं राजस्व दयानंद प्रसाद ने पीडि़त परिवारों से बातचीत कर शासन से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने बताया कि हादसे की रिपोर्ट शासन भेजी है। मृतकों के परिवारों को चार लाख की आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।
संवेदनहीन रहा नर्वल तहसील प्रशासन
महाराजपुर के नागापुर में शनिवार को गंगा स्नान के दौरान डूबे लोगों में दो युवकों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है। मामला संज्ञान में आने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। इसके बाद भी नर्वल तहसील प्रशासन संवेदनहीन नजर आया। ट्वीट के बाद एडीएम वित्त एवं राजस्व दयानंद प्रसाद पहुंचे । तहसील से सिर्फ लेखपाल मौजूद थे। नर्वल तहसील के एसडीएम अमित ओमर और तहसीलदार संजय सिंह 48 घंटे बाद भी न तो घटनास्थल पहुंचे न ही पीडि़त परिवारों से संपर्क किया। तहसील अधिकारियों के न पहुंचने से ग्रामीणों में रोष है।
पनकी नहर में डूबे छात्र की तलाश जारी
पनकी नहर में शुक्रवार को नहाने गए दो छात्र डूब गए थे। जिसमें रतनपुर निवासी छात्र ओम सिंह का शव शनिवार को दादा नगर पुल के पास उतराता मिला था। वहीं दूसरे छात्र शताब्दी नगर के हिमालय अपार्टमेंट निवासी नियंता मिश्रा का तीसरे दिन भी कहीं पता नहीं चल सका। पनकी थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों की मदद से छात्र की तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।