Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: यमुना पुल की मरम्मत से हमीरपुर का यातायात प्रभावित, बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को रोका

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 12:52 PM (IST)

    कानपुर में यमुना पुल की मरम्मत के कारण हमीरपुर जाने वाले वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा। एनएचएआई ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है जिसके चलते नौबस्ता बाईपास चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। रोडवेज बसें मूसानगर मनकीपुर और कुरारा होकर हमीरपुर जा रही हैं। यह प्रतिबंध प्रत्येक शनिवार सुबह छह बजे से सोमवार सुबह आठ बजे तक लागू रहेगा। भारी वाहन कालपी उरई और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से होकर गुजरेंगे।

    Hero Image
    नौबस्ता में बैरिकेडिंग लगाकर वाहन को किया गया डायवर्ट। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) हमीरपुर ने शनिवार से यमुना पुल की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। इसके चलते हमीरपुर की ओर जाने वालों वाहनों को नौबस्ता बाइपास चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया है। इस दौरान वाहन वैकल्पिक मार्ग से होकर ही हमीरपुर से आ-जा सकेंगे। वहीं, रोडवेज बसें मूसानगर, मनकीपुर और कुरारा होकर जा हमीरपुर पहुंच रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुना पुल की पुल की मरम्मत के लिए 38 दिनों की कार्ययोजना के चलते सप्ताह के प्रत्येक शनिवार और रविवार को वाहनों का आवगमन बंद रहेगा। यह प्रतिबंध शनिवार सुबह छह बजे से सोमवार सुबह आठ बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान यमुना पुल पर पैदल आवागमन भी रोक रहेगी।

    बैरिकेडिंग लगाकर वाहन को किया गया डायवर्ट। जागरण


    नौबस्ता बाइपास चौराहे पर तैनात ट्रैफिक दारोगा मुनेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हमीरपुर जाने वाले वाहनों को बेरिकेडिंग लगाकर रोका गया है। घाटमपुर तक जाने के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है। उसके आगे छोटे-बड़े वाहनों के जाने पर पूर्ण प्रतिबंध है।

    इस दौरान हमीरपुर की ओर जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा रहा है। भारी वाहन कालपी, उरई और बुंदेलखंड एक्सप्रेस होते हुए कबरई जाएंगे। हमीरपुर के लिए वाहनों को मूसानगर, मनकी पुल और कुरारा होकर जाना होगा।