Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई फिल्म गजनवी की शूटिंग लोकेशन देखने कानपुर पहुंचे निर्देशक सनोज मिश्रा, इन जगहों पर फिल्माए जाएंगे सीन

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Sun, 13 Mar 2022 05:57 PM (IST)

    फिल्म लेखक और निर्माता सनोज मिश्रा कानपुर पहुंचे । वे अपनी निर्माणाधीन फिल्म गजनवी की शूटिंग के लिये जगह देखने पहुंचे । उन्होंने इस दोरान पत्रकारों से ...और पढ़ें

    Hero Image
    फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा कानपुर पहुंचे ।

    कानपुर, जागरण संवाददाता।फिल्म लेखक-निर्देशक सनोज मिश्रा अपनी निर्माणाधीन फिल्म गजनवी की शूटिंग के लिये लोकेशन देखने कानपुर पहुंचे। उन्होंने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा बीते वर्षों में जब से देश की जनता ने छद्म सेक्युलिरिज्म को नकारा है, तब से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर लादा गया दशकों पुराना छद्म सेक्युलिरिज्म भी नष्ट हो रहा है। पहले इसकी आड़ में वास्तविक इतिहास और अतीत में घटी दुखद घटनाओं पर सच दिखाने वाली फिल्में बनाना बहुत मुश्किल था। अब बंदिशें टूट रही हैं और फिल्मकार ऐसे मुद्दों पर फिल्म बना पा रहे हैं। साथ ही दक्षिणपंथी फिल्मकार भी निर्भीक होकर फिल्में बना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के सह निर्माता नरेश शर्मा के लाल बंगला स्थित आवास पर पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि फिल्मकार सिनेमा के जरिये अतीत की वास्तविकता से अवगत करा रहे हैं। हाल में रिलीज हुई विवेक रंजन अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' इसका उदाहरण है, जो कश्मीरी हिंदुओं की हत्या व विस्थापन पर बनी है। इसी मुद्दे पर उन्होंने पहले ही 'काशी टू कश्मीर' फिल्म बनायी मगर कुछ कारणों से उसकी रिलीज लटक गई। सनोज मिश्रा ने अपील की कि वास्तविक इतिहास और घटनाओं पर बनने वाली फिल्मों की रिलीज में रोड़े ना अटकें और ऐसी फिल्म बनाने वाले फिल्मकारों को सरकार सुरक्षा दे।

    उन्होंने वर्ष 2019 में 'राम की जन्मभूमि' फिल्म बनाई जिस पर दर्जनों मुकदमे दर्ज करवा के रिलीज रोक दी गई। लखनऊ स्थित उनके घर पर हमले भी किए गए। उनकी फिल्म 'शशांक' सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी से प्रेरित है और उनके पिता ने फिल्म पर केस कर रखा है, जिस कारण फिल्म अभी रिलीज नहीं हो सकी है।

    सनोज मिश्रा ने बताया कि गजनवी फिल्म के बड़े हिस्से की शूटिंग कानपुर और सीतापुर में होगी। कानपुर में बिठूर, घंटाघर, छावनी एयरपोर्ट में शूटिंग होगी। पांच अप्रैल से लेकर छह दिन यहां शूटिंग होगी। फिल्म जून में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी