Kanpur News: झोलाछाप ने लगाया इंजेक्शन, 10 मिनट के अंदर महिला की मौत
कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में झोलाछाप डाक्टर की वजह से एक महिला की जान चली गई। दुर्गागंज में एक महिला को बीते कई दिनों से बुखार आ रहा था। पति उसे झोलाछाप डाक्टर के पास लेकर गया। वहां पर उसने इंजेक्शन लगाया जिससे कुछ ही देर में महिला की मौत हो गई।

संवाद सहयोगी, जागरण, घाटमपुर (कानपुर)। सजेती थाना क्षेत्र के दुर्गागंज में झोलाछाप के इंजेक्शन से महिला की मौत हो गई। महिला को बुखार आने की शिकायत पर छोलाछाप पहुंचा था। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर सजेती पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपित की तलाश की जा रही है।
दुर्गागंज निवासी बहादुर शाह दिल्ली में प्राईवेट नौकरी करते हैं। घर पर उनकी पत्नी 33 साल की लवली देवी और चार बच्चे- प्रिया, प्रियंका, प्रिंश और जया हैं। लवली को बीते कुछ दिन से बुखार आ रहा था। इसके चलते बहादुर बीते मंगलवार को छुट्टी लेकर घर आ गए थे। बुधवार को रडौली गांव का झोलाछाप अनूप उपचार करने उनके घर पहुंचा था। इस दौरान उसने एक इंजेक्शन लवली को लगा दिया। 10 मिनट के अंदर ही लवली की हालत बहुत बिगड़ गई। यह देखकर अनूप भाग गया। लवली के स्वजन उसे लेकर घाटमपुर सीएचसी पहुंचे। यहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्वजन बेहाल हो गए। सभी का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
स्वजन ने झोलाछाप द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से मौत होने का आरोप लगाया है। सजेती थानाध्यक्ष कमलेश राय पुलिस फोर्स के साथ घाटमपुर सीएचसी पहुंचे। यहां पर उन्होंने स्वजन को आरोपित पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।