Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मंदिर भी जाऊंगी और मस्जिद भी...', जीत के बाद सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की पहली प्रतिक्रिया

    Updated: Sun, 24 Nov 2024 09:01 AM (IST)

    सीसामऊ विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। नसीम सोलंकी ने कहा- कि चुनाव जीतने में क्षेत्र के मतदाताओं का स्नेह और आशीर्वाद ही सबसे अहम रहा है। अब मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा सभी जगह जाऊंगी और लोगों से पूछकर उनके क्षेत्र का विकास कराऊंगी। लंबे संघर्ष के बाद यह मौका मिला है। इससे पीड़ा थोड़ी कम हुई है।

    Hero Image
    जीत के बाद सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी

    जागरण संवाददाता, कानपुर। सीसामऊ का उपचुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी ने कहा कि चुनाव जीतने में क्षेत्र के मतदाताओं का स्नेह और आशीर्वाद ही सबसे अहम रहा है। जिस तरह हर बूथ पर वोट मिला है उससे तय है कि मुझे सभी जाति और धर्म के मतदाताओं का साथ मिला है। मुझे मंदिर जाने से रोकने वालों को मतदाताओं ने जवाब दे दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा सभी जगह जाऊंगी और लोगों से पूछकर उनके क्षेत्र का विकास कराऊंगी। दैनिक जागरण से बातचीत में उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है। लंबे संघर्ष के बाद यह मौका मिला है। इससे पीड़ा थोड़ी कम हुई है।

    रविवार सुबह सबसे पहले महाराजगंज जाऊंगी। जीतने के बाद बधाई देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी फोन किया था लेकिन तब मैं प्रमाण पत्र ले रही थी। बात नहीं हो पाई। उनका समय लेकर मिलने जाऊंगी। मेरी इस जीत में पार्टी नेतृत्व के साथ ही गठबंधन दलों के नेताओं कार्यकर्ताओं की भूमिका सर्वाधिक है।

    सपा की जीत का जश्न मनाने उमड़ा सीसामऊ, नसीम के स्वागत की लगी होड़

    सीसामऊ सीट पर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की जीत का जश्न मनाने सीसामऊ के मतदाताओं के साथ सपा और कांग्रेस नेताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मतगणना स्थल पर लोगों को इकठ्ठा होने की अनुमति नहीं थी इसलिए दोपहर बाद से पीपीएन कालेज के सामने केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर भीड़ लग गई। मिठाई बांटने के साथ कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर डांस भी किया। नसीम सोलंकी का स्वागत करने की नेताओं में भी होड़ रही।

    चुनाव कार्यालय में सपा के चुनाव प्रभारी सुनील सिंह साजन, गजाला लारी, विधायक अमिताभ वाजपेयी व मो.हसन रूमी, महानगर अध्यक्ष फजल महमूद, कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा और नौशाद आलम मंसूरी समेत दोनों दलों के नेताओं ने नसीम सोलंकी का स्वागत किया। मतगणना स्थल से प्रमाण पत्र लेकर आने में नसीम सोलंकी को पांच बजे गए। कार्यालय पहुंचने पर दोनों दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़कर स्वागत किया।

    नसीम ने सभी का आभार किया और कहा कि मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए काम करेंगी। अमिताभ वाजपेयी ने फुटबाल नचाकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और कहाकि फूट चुकी फुटबाल का अब दफनाना बाकी है। जश्न के इस मौके सपा प्रबुद्ध सभा के महानगर अध्यक्ष ऋषि दुबे का जन्मदिन सुनील साजन व आशीष चौबे ने केक काटकर मनाया।

    उपस्थित सपाइयों में केके शुक्ला, संजय सिंह बंटी सेंगर, शैलेंद्र यादव मिन्टू, अर्पित त्रिवेदी, पूर्व पार्षद अर्पित यादव, समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश सचिव शेषनाथ यादव, कमलेश यादव प्रमुख रहे।

    इसे भी पढ़ें: UP ByElection Result: योगी की 'नाक' या सपा की 'साख', यहां पढ़ें यूपी की सभी सीटों का रिजल्ट; पूरी लिस्ट