Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति की हत्या के लिए खुद बनाई थी पत्नी और प्रेमी ने जहरीली शराब, मौत की रची ऐसी साजिश, जानकर पुलिस भी हैरान

    उत्‍तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर खुद जहरीली शराब बनाई थी जिसके पीने से पति की मौत हो गई। घरवाले जब बेटे के बारे में पूछते थे तो वह बहाना बना देती थी। परिजनों ने जब थाने में रिपोर्ट की तो सच्‍चाई कुछ और ही निकलकर आई।

    By ankur Shrivastava Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 18 Apr 2024 08:24 AM (IST)
    Hero Image
    आरोपी महिला अपने प्रेमी संग हुई गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर खुद जहरीली शराब बनाई थी, जिसके पीने से उसकी मौत हुई थी। ससुर के बार-बार बेटे के बारे में पूछने पर जवाब देने से बचने के लिए उसने पति को पहले कर्जदार बताया। फिर प्रेमी संग सीकर जिले के रींगस में भैरव मंदिर के पास होटल में रहने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति के फोन से ही पत्नी ससुर व रिश्तेदार को मैसेज कर उनके ठीक रहने की जानकारी भी देती थी। नौबस्ता थाने में गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उनकी लोकेशन ट्रेस कर रींगस से गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को उन्हें जेल भेजा गया है।

    एडीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि किदवई नगर वाई ब्लाक निवासी पुनीत शर्मा के अनुसार 35 वर्षीय मेडिकल स्टोर संचालक बेटा प्रतीक शर्मा बहू नेहा व दो बच्चों को लेकर छह मार्च को ब्रेजा कार से ड्राइवर अनुराग के साथ अपनी ससुराल गया था। 12 मार्च को बहू बच्चों को लेकर लौटी पर बेटा नहीं आया था।

    इसे भी पढ़ें- प्रदेश का सबसे गर्म था महादेव का शहर, दूसरे पर संगमनगरी, जानिए आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम

    पूछने पर बताया कि बाराबंकी में गाड़ी खराब हो गई। दो-तीन दिन में आ जाएगा। पर फोन भी बंद था। कई बार बहू से पूछने पर बहू बच्चों को लेकर दवा लेने की बात कहकर 16 मार्च को कहीं चली गई।

    उन लोगों से संपर्क न होने पर 21 मार्च को पुनीत ने बेटे बहू व उनके बच्चों की गु़मशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद उनकी तलाश जारी की गई।

    इस दौरान प्रतीक के नंबर से उनके पिता व चचेरे भाई समेत रिश्तेदारों को खुद को ठीक बताने का मैसेज भी पहुंचा था। उसके बाद नंबर बंद हो जाता था।

    एडीसीपी ने बताया कि प्रतीक और नेहा के नंबर की सीडीआर निकलवाने पर नेहा का प्रतीक के दोस्त हंसपुरम आवास विकास निवासी आयुष शर्मा के बीच कई बातचीत निकली। उन सभी नंबरों की लोकेशन ट्रेस की गई तो वह राजस्थान के सीकर जिले के रींगस की निकली।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में बिजली विभाग ने बदली व्यवस्था, अब दो महीने में मिलेगा बिल

    वहां पुलिस टीम ने भैरव मंदिर के पास एक कमरे से गिरफ्तार किया। दोनों ने कुछ दिन पहले ही हाेटल छोड़कर एक कमरा किराए पर लिया था। पत्नी का कहना था कि पति आए दिन उससे मारपीट करता था। इसलिए उसे खत्म कर दिया है।

    एडीसीपी ने बताया कि हजरतगंज थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया था। मौत का कारण स्पष्ट न होने पर पुलिस ने बिसरा सुरक्षित किया था। उसकी रिपोर्ट के बाद वहां की पुलिस कार्रवाई करेगी। नौबस्ता पुलिस केस को हजरतगंज थाने में ट्रांसफर करेगी।

    हत्या के लिए ऐसे बनाई थी जहरीली शराब

    आयुष ने बताया कि वह प्रतीक के साथ दवा का ही आनलाइन आर्डर लेता था। उसे एक व्यक्ति से पता चला था कि अगर दो अलग-अलग तरह की शराब में काेल्डड्रिंक मिलाकर उसमें11 टेबलेट जोलफ्रेश मिला देने से वह 24 घंटे बाद जहरीली हो जाती है। ऐसा करने के बाद उन दोनों ने होटल में प्रतीक को पिला दी थी, जिससे तीन घंटे बाद उसकी मौत हो गई।

    आयुष प्रतीक का भाई बना और एंबुलेंस बुलवाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां मृत बताए जाने पर शव का पोस्टमार्टम हुआ औरउसके बाद उन्हीं लोगों ने लखनऊ के गुलाला घाट पर अंतिम संस्कार कर वापस अपने घर आ गए थे।

    कर्जदार दर्शाया, जिससे कोई शक न करे

    नेहा और आयुष ने पुलिस को बताया कि प्रतीक पर तीन-चार लाख का कर्ज हो गया था। इस पर उन्होंने उसकी हत्या के बाद घरवालों और रिश्तेदारों में यह दर्शाया था कि वह कर्जदार होने पर पत्नी बच्चों के साथ कहीं चला गया है पर उसके नंबर से हो रहे मैसेज और उनकी सीडीआर ने उनका राजफाश कर दिया।