कानपुर से लखनऊ के बीच छह किलोमीटर की घटी दूरी, किराया कम न होने से 72 लाख किराया दे चुके यात्री
कानपुर-लखनऊ की छह किलोमीटर कम हुई दूरी नहीं घटा किराया। किदवई नगर होकर जा रही थी बसें अब सीओडी पुल से संचालन। नवंबर में शुरु हुआ पुल से आवागमन। रोडवेजयात्रियों से पुराना किराया वसूल रहा है। सात रुपये अतिरिक्त देने पड़ रहे हैं।

कानपुर, जेएनएन। दूरी घटने के बावजूद रोडवेज बसों से सीओडी पुल से होकर सफर करने वाले यात्रियों को किराये के नाम पर अतिरिक्त धनराशि देनी पड़ रही है। इस रास्ते से रामादेवी होकर आगे का सफर करने वालों की जेब पर सात रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। हर दिन कानपुर से 15000 के करीब यात्री लखनऊ के लिए जाते हैं। इनको लंबी दूरी के नाम पर एक लाख रुपये से ज्यादा रुपये देने पड़ रहे हैं। सीओडी पुल के निर्माण के दौरान रोडवेज की बसें किदवई नगर होकर जाती थीं। लगभग छह किलोमीटर दूरी बढऩे से रोडवेज ने किराया भी बढ़ा दिया था। अब बसों का संचालन सीओडी पुल से शुरु हो गया है लेकिन किराया कम नहीं हुआ। रोडवेज,यात्रियों से पुराना किराया वसूल रहा है। सात रुपये अतिरिक्त देने पड़ रहे हैं।
सात रुपये पहले भी बढ़ चुका किराया
सीओडी पुल के निर्माण से पहले बसें इसी मार्ग से रामादेवी होती हुई लखनऊ जाती थी। पुल के निर्माण के दौरान बसों को किदवई नगर होकर भेजा जाने लगा। किदवई नगर से रामादेवी होकर लखनऊ की ओर जाने में छह किलोमीटर की दूरी बढ़ गई। रोडवेज ने दूरी बढऩे पर प्रति किलोमीटर 1.05 रुपये किराये के मुताबिक सात रुपये किराया भी बढ़ा दिया गया। अब अधिकांश चालक रोडवेज बसों को सीओडी पुल से होकर ले जा रहे हैं, इससे दूरी कम हो गई है। इसके बावजूद रोडवेज ने किराया कम नहीं किया है। सीओडी पुल की दोनों लेन 25 नवंबर से शुरु हुई है। दो महीने से यात्रियों को कम दूरी के बाद सात रुपये ज्यादा किराया देना पड़ रहा है।
कानपुर-लखनऊ के लिए 150 से अधिक बसें
कानपुर से लखनऊ व वाया लखनऊ होकर जाने वाली 150 से अधिक बसों का आवागमन झकरकटी बस अड्डे से होता है। लगभग 15000 यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं। कानपुर से लखनऊ के लिए साधारण बस से किराया 115 रुपये, एसी बस से किराया 145 व 159 रुपये है।
इनका ये है कहना
अभी कार्यभार संभाला है। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। टाटमिल चौराहा-रामादेवी होकर लखनऊ के लिए बसों का संचालन शुरु हुआ है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। - दीपक चौधरी, आरएम , कानपुर क्षेत्र
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।