Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर से लखनऊ के बीच छह किलोमीटर की घटी दूरी, किराया कम न होने से 72 लाख किराया दे चुके यात्री

    By Akash DwivediEdited By:
    Updated: Tue, 12 Jan 2021 05:02 PM (IST)

    कानपुर-लखनऊ की छह किलोमीटर कम हुई दूरी नहीं घटा किराया। किदवई नगर होकर जा रही थी बसें अब सीओडी पुल से संचालन। नवंबर में शुरु हुआ पुल से आवागमन। रोडवेजयात्रियों से पुराना किराया वसूल रहा है। सात रुपये अतिरिक्त देने पड़ रहे हैं।

    Hero Image
    कानपुर से लखनऊ के बीच पड़ने वाले मार्ग की सांकेतिक फोटो।

    कानपुर, जेएनएन। दूरी घटने के बावजूद रोडवेज बसों से सीओडी पुल से होकर सफर करने वाले यात्रियों को किराये के नाम पर अतिरिक्त धनराशि देनी पड़ रही है। इस रास्ते से रामादेवी होकर आगे का सफर करने वालों  की जेब पर  सात रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। हर दिन कानपुर से 15000 के करीब यात्री लखनऊ के लिए जाते हैं। इनको लंबी दूरी के नाम पर एक लाख रुपये से ज्यादा रुपये देने पड़ रहे हैं। सीओडी पुल के निर्माण के दौरान रोडवेज की बसें किदवई नगर होकर जाती थीं। लगभग छह किलोमीटर दूरी बढऩे से रोडवेज ने किराया भी बढ़ा दिया था। अब बसों का संचालन सीओडी पुल से शुरु हो गया है लेकिन किराया कम नहीं हुआ। रोडवेज,यात्रियों से पुराना किराया वसूल रहा है। सात रुपये अतिरिक्त देने पड़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात रुपये पहले भी बढ़ चुका किराया

    सीओडी पुल के निर्माण से पहले बसें इसी मार्ग से रामादेवी होती हुई लखनऊ जाती थी। पुल के निर्माण के दौरान बसों को किदवई नगर होकर भेजा जाने लगा। किदवई नगर से रामादेवी होकर लखनऊ की ओर जाने में छह किलोमीटर की दूरी बढ़ गई। रोडवेज ने दूरी बढऩे पर प्रति किलोमीटर 1.05 रुपये किराये के मुताबिक सात रुपये किराया भी बढ़ा दिया गया। अब अधिकांश चालक रोडवेज बसों को सीओडी पुल से होकर ले जा रहे हैं, इससे दूरी कम हो गई है। इसके बावजूद रोडवेज ने किराया कम नहीं किया है। सीओडी पुल की दोनों लेन 25 नवंबर से शुरु हुई है। दो महीने से यात्रियों को कम दूरी के  बाद सात रुपये ज्यादा किराया देना पड़ रहा है।

    कानपुर-लखनऊ के लिए 150 से अधिक बसें

    कानपुर से लखनऊ व वाया लखनऊ होकर जाने वाली 150 से अधिक बसों का आवागमन झकरकटी बस अड्डे से होता है। लगभग 15000 यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं। कानपुर से लखनऊ के लिए साधारण बस से किराया 115 रुपये, एसी बस से किराया 145 व 159 रुपये है।

    इनका ये है कहना 

    अभी कार्यभार संभाला है। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। टाटमिल चौराहा-रामादेवी होकर लखनऊ के लिए बसों का संचालन शुरु हुआ है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। - दीपक चौधरी, आरएम , कानपुर क्षेत्र

    comedy show banner
    comedy show banner