खेल-खेल में दो बहनों ने खा ली चूहा मार दवा, आटे में मिलाकर घर वालों ने रख रखी थी दवा

घर में चूहों का मारने के लिए आटा मिला कर रखी गईं गोलियां दोनों बहनों ने खेल-खेल में खा लिया। इससे दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी। कुछ देर बाद ही पंकज घर लौटा तो उसने दोनों बहनों को उल्टी करते देखा।