Weather Forecast Kanpur: तेज हवाओं संग तापमान में रहेगा उतार-चढ़ाव, आने वाले चार दिन बारिश के आसार
Kanpur Weather News चक्रवाती हवा का क्षेत्र आते आते कानपुर और आसपास के जनपदों में प्रभाव कम हो गया है हालांकि बुंदेलखंड क्षेत्र में अच्छी बारिश की संभावना बनी है।
कानपुर, जेएनएन। आमसान में बादलों और धूप के बीच कई दिनों से लुकाछिपी चल रही है। रोजाना की तरह शनिवार की सुबह का आगाज भी आसामन पर बादल छाए रहने से हुआ है, तेज हवाओं से मौसम सुहावना रहा, दोपहर होते ही फिर चटक धूप से गर्मी में लोग बेहाल हो गए। मौसम विभाग ने फिलहाल तेज हवाओं के साथ तापमान ऐसा उतार चढ़ाव बना रहने की संभावना जताई है और आने वाले चार दिन में बारिश भी हो सकती है।
बुंदेलखंड में अच्छी बारिश की संभावना
कभी चटक धूप, कभी बदली और अचानक से बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम की यह स्थिति अगले चार दिन रहेगी। तापमान में उतार-चढ़ाव होगा, जबकि हवा सामान्य से तेज चलेगी। बंगाल की खाड़ी के पास चक्रवाती हवा का क्षेत्र बन रहा है, पर कानपुर और आसपास के जनपदों तक पहुंचते पहुंचते उसका प्रभाव कम हो गया है। मानसूनी सिस्टम की अक्षीय रेखा मध्य प्रदेश के पास है, जिससे वहां और बुंदेलखंड क्षेत्र में ठीक ठाक वर्षा की संभावना है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की स्थिति से चार दिन तक बारिश की स्थिति है।
यूं रहा मौसम का हाल
सीएसए के मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.0 डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.1 डिग्री अधिक रहा। सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम 87 प्रतिशत और न्यूनतम 66 फीसद रही। उत्तर पूर्वी हवा की रफ्तार 7.5 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई है। मौसम विज्ञानियों का पूर्वानुमान है यूपी के मध्य भाग में आसमान में मध्यम बादल छाए रहने से 22 सितंबर तक गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।