Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास नगर में पाइप लाइन फटने से रुकी जलापूर्ति

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 24 Sep 2021 01:46 AM (IST)

    विकास नगर में पाइप लाइन फटने से दस हजार जनता को पेयजल नहीं मिल रहा।

    Hero Image
    विकास नगर में पाइप लाइन फटने से रुकी जलापूर्ति

    जागरण संवाददाता, कानपुर : विकास नगर में पाइप लाइन फटने से दस हजार जनता को पेयजल नहीं मिला। जलकल ने गुरुवार को पाइप लाइन की मरम्मत के लिए सड़क खोद डाली, जिससे क्षेत्र में जाम लगा रहा।

    बैराज स्थित पुराने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जलकल द्वारा पश्चिम क्षेत्र में जलापूर्ति की जाती है। बुधवार शाम अचानक विकास नगर में एक बैंक के पास पाइप लाइन फटने से फव्वारा फूट पड़ा। इससे सड़क धंस गई। जलकल ने गुरुवार को विकास नगर क्षेत्र में जलापूर्ति बंद कर दी। इसके चलते दस हजार जनता को पीने के पानी लिए जूझना पड़ा। जलकल ने टूटी पाइप लाइन की मरम्मत शुरू करा दी है। वहीं पीडब्ल्यूडी ने वाहनों को फंसता देखकर आसपास के गड्ढों को मलबे से भरवा दिया। जलकल के सचिव केपी आनंद ने बताया कि पाइप लाइन फटने से विकास नगर की जलापूर्ति रोक दी गई है। शुक्रवार तक जलापूर्ति सामान्य हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से छह दिन बंद रहेगा गंगा बैराज प्लांट : गंगा बैराज स्थित जल निगम के प्लांट परिसर में लीकेज से ज्यादा पानी निकल रहा है। पानी हाईटेंशन लाइन तक पहुंचने की आशंका के चलते प्लांट को शुक्रवार से छह दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा। इससे शहर के 10 लाख लोग प्रभावित होंगे। बैराज प्लांट से निकली जलनिगम की मेन फीडर लाइन में कई माह से लीकेज है।

    लीकेज से पानी का प्रवाह ज्यादा होने की वजह से प्लांट परिसर में पानी भर गया और बगल से निकल रही हाईटेंशन लाइन तक पहुंचने की आशंका है। इसके चलते शुक्रवार से प्लांट को बंद किया जाना है। इसके बंद होने से छह करोड़ लीटर की जलापूर्ति ठप हो जाएगी।

    --------

    इन इलाकों में होगी परेशानी

    साकेत नगर, निराला नगर, गोविद नगर, किदवईनगर, कमला टावर, जनरलगंज, रावतपुर, काकादेव, सर्वोदय नगर, बेकनगंज, रामबाग, नौबस्ता, यशोदानगर, जाजमऊ, चकेरी, घंटाघर, लोकमन मोहाल, मालरोड, रतनलालनगर, बर्रा विश्वबैंक, कर्रही, सागरपुरी।

    ------

    गंगा बैराज परिसर में लीकेज होने की वजह से हाईटेंशन लाइन तक पानी पहुंचने का खतरा है। बैराज प्लांट 24 से 29 सितंबर तक बंद रहेगा। इसी बीच लीकेज का काम भी पूरा हो जाएगा।

    शमीम अख्तर, अधिशासी अभियंता जलनिगम