वरुण बिहार कच्ची बस्ती में कम होने लगा पानी
घर डूबने से खराब हो गए इलेक्ट्रानिक उपकरण व सामान ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता,कानपुर : पिछले छह दिनों से पांडु नदी और रफाका नाला में लगातार बढ़ रहे जलस्तर में शुक्रवार को गिरावट आई। पांडु नदी किनारे बसे बर्रा आठ वरुण बिहार इलाके में भरा पानी कम हुआ है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं, बस्ती के लोगों के सामने बिजली का संकट है।
बर्रा आठ वरुण बिहार बस्ती में बने 80 घर आधे ज्यादा डूब गए थे। इस वजह से लोगों ने सड़क किनारे टेंट लगा अस्थायी आशियाना बना लिया है। घर में रखे इलेक्ट्रानिक उपकरण और खाद्य सामाग्री खराब हो चुकी है। वरुण बिहार के पवन ने बताया कि पत्नी बीमार है। चिकित्सक ने दिन में तीन बार सिकाई करने के लिए कहा है, लेकिन बिजली की व्यवस्था न होने से सिकाई नहीं कर पा रहे हैं। प्रिस कुमार ने बताया कि गैस कनेक्शन वाला कूपन पानी में डूब कर फट गया है। ऐसे सिलिडर लेने के लिए एजेंसी के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। पनका गांव में जलस्तर कम हुआ है, लेकिन काम पर जाने वाले लोग नाव का इस्तेमाल कर रहे हैं। बर्रा आठ केडीए कालोनी ई वन ब्लाक के बगल से निकले रफाका नाले का जलस्तर भी कम हुआ है।
नहर में पानी छोड़ने की फैला दी अफवाह
वरुण बिहार कच्ची बस्ती के बगल से निकली नहर का जलस्तर बढ़ा तो किसी ने अफवाह फैला दी कि सिचाई विभाग के अधिकारियों ने नहर में ज्यादा पानी छोड़ दिया है। इस वजह से बस्ती में पानी भर रहा है। अवर अभियंता प्रमोद पाल ने बताया कि बारिश की वजह से नहर में पानी बढ़ गया है। सामान्य दिनों की अपेक्षा ही पानी नहर में चल रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।