Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vikas Dubey News: मुठभेड़ में मारे गए प्रेम कुमार की पत्नी और बहू ने खोले कई राज, कहा-विकास ने तबाह कर दी मेरी गृहस्थी

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jul 2020 04:45 PM (IST)

    पुलिस को भी कठघरे में खड़ा करते हुए कहा पोस्टमार्टम के बाद बगैर जानकारी दिए अंतिम संस्कार करके आखिरी बार चेहरा भी नहीं देखने दिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Vikas Dubey News: मुठभेड़ में मारे गए प्रेम कुमार की पत्नी और बहू ने खोले कई राज, कहा-विकास ने तबाह कर दी मेरी गृहस्थी

    कानपुर, जेएनएन। चौबेपुर के बिकरू गांव में मुठभेड़ में सीओ समेत आठ पुलिस जवानों के शहीद होने की घटना में फरार चल रहे मोस्टवांटेड विकास दुबे के खिलाफ जुबान बंद किए ग्रामीणों के बीच उसके अपनों ने ही मुंह खोलना शुरू कर दिया है। घटना के दूसरे दिन एनकाउंटर में मारे गए विकास के मामा प्रेम कुमार पांडेय की पत्नी और बहू ने पुलिस और मीडिया के सामने कई राज खोलते हुए कहा- विकास ने हमारी गृहस्थी तबाह कर दी। वह बेगुनाह थे, उनका कसूर केवल इतना था कि भाई विकास के डर से उनके साथ जाते थे। साथ ही सास और बहू ने पुलिस को भी कठघरे में खड़ा किया है और आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम के बाद जानकारी दिए बिना अंतिम संस्कार करके आखिरी बार चेहरा भी नहीं देखने दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुठभेड़ में मारे गए प्रेम कुमार पांडे के परिवार को रविवार को जब यह पता चला कि उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है तो पत्नी सुषमा पांडे और बहू वर्षा पांडे का धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने सबसे पहले पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि पुलिस ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया, एक बार उनका मुंह तक नहीं देखने दिया गया। उन्होंने कि पुलिस पर हमले में उनका कोई हाथ नहीं था।

    सुषमा ने कहा कि पति की मजबूरी थी कि वह विकास दुबे का साथ देते थे। विकास दुबे के लोगों ने पुलिस वालों के साथ जो किया उसका उन्हें अफसोस है। पुलिस विकास दुबे को मारे जो घटनाक्रम का असली आरोपी है। बहू वर्षा ने कहा कि उनके परिवार के लिए विकास दुबे किसी अभिशाप से कम नहीं है, वर्ष 2001 में संतोष शुक्ला हत्याकांड के समय भी पुलिस ने ससुर को केवल इसलिए गिरफ्तार किया था क्योंकि वह विकास दुबे के साथ चलते थे। विकास उन्हें जबरन अपने साथ रखता था, जब संतोष शुक्ला हत्याकांड के बाद हथकड़ी लगाकर ससुर को घर से ले गई तो सदमे में ननद की मौत हो गई थी। विकास के कारण इस बार ससुर को जान से हाथ धोना पड़ा है। पूरी घटना में अगर कोई कसूरवार है तो वह विकास दुबे है। पुलिस विकास दुबे तक नहीं पहुंच पा रही है और बेगुनाह लोगों पर कार्रवाई कर रही है।

    शव लेने नहीं पहुंचे स्वजन

    पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के मामा प्रेम प्रकाश और चचेरे भाई अतुल के शव लेने स्वजन नहीं पहुंचे थे। पुलिस का पक्ष है कि पोस्टमार्टम कराने के बादसूचना भिजवाई तो कुछ रिश्तेदारों ने पहुंचकर सुपुर्दगी तो ले ली, लेकिन अंतिम संस्कार कराने से असमर्थता जता दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों शव भैरोघाट ले जाकर क्रियाकर्म कराया। 

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मुठभेड़ में विकास के मामा प्रेम प्रकाश पांडेय उर्फ प्रेम कुमार के सीने और पेट में चार गोलियां लगी थीं। वहीं चचेरे भाई अतुल के सीने, पेट और कमर से आठ से दस गोलियां आर-पार हो गई थीं। अत्यधिक खून बहने से दोनों की मौत हुई। शनिवार सुबह दस बजे दोनों का पोस्टमार्टम हुआ, लेकिन उनके परिवार से कोई नहीं पहुंचा। अधिकारियों के मुताबिक पुलिस बिकरू गांव स्थित दोनों के घर गई, लेकिन परिवारीजनों ने आने से इन्कार कर दिया। इसके बाद पुलिस के कहने पर चार महिलाएं और तीन पुरुष रिश्तेदार पहुंचे और शवों की सुपुर्दगी ली, लेकिन शव गांव ले जाने और अंतिम संस्कार कराने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस की मदद से शवों को भैरोघाट पहुंचाया गया। यहां रिश्तेदारों की मौजूदगी में विद्युत शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार हुआ।