Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vikas Dubey News: बिकरू कांड के 11 और ऑडियो वायरल, बयां कर रहे उस रात के असल हालात

    बिकरू मुठभेड़ में पूर्व एसएसपी और एसओ के बीच बातचीत के पांच समेत 11 ऑडियो वायरल हुए हैं जिसमें सीओ के हमराह ने पूरी घटना बताई है।

    By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Thu, 27 Aug 2020 08:55 AM (IST)
    Vikas Dubey News: बिकरू कांड के 11 और ऑडियो वायरल, बयां कर रहे उस रात के असल हालात

    कानपुर, जेएनएन। बिकरू कांड में ऑडियो वायरल होने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। एक साथ 11 ऑडियो वायरल हुए। एसएसपी और एसओ चौबेपुर के बीच पांच, एसओ चौबेपुर की एसपी पूर्वी, एसपी ग्रामीण और एक अन्य अधिकारी के बीच बातचीत के एक-एक ऑडियो हैं। सीओ के हमराही से भी एसपी ग्रामीण व एक अन्य अधिकारियों से बातचीत के ऑडियो हैं। एक ऑडियो में पूर्व एसएसपी दिनेश कुमार पी चौबेपुर एसओ रहे विनय तिवारी से पूछ रहे हैं-'तुम लोग सीओ को कहां छोड़ आए। क्या तुम डर के भाग आए हो। सीओ का फोन कहां है। उनसे बात क्यों नहीं हो रही है। वायरलेस पर संपर्क करो।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवाब में एसओ बताता है- 'साहब मैं डर कर भागा नहीं, यहां पर गोली चल रही है। सिपाही अजय के पेट में गोली लगी है। मैं उसे निकालकर लाया हूं।' बातचीत में एसओ बता रहा है दबिश में एक सीओ, तीन एसओ व 40-50 पुलिस कर्मी थे। गोलियां विकास के घर से चल रही हैं। एसएसपी कहते हैं-'तुम्हारे लोग गोली क्यों नहीं नहीं चला रहे। तुम्हारे पास भी तो हथियार हैं।' 

    एसओ विकास के पैर छूता है, इसलिए डरता है...

    एक ऑडियो दिवंगत सीओ देवेंद्र मिश्र व एसएसपी के बीच दबिश से ठीक पहले का है। सीओ कह रहे हैं-एसओ विनय तिवारी उनके बिना दबिश में जाने का तैयार नहीं हैं, इसलिए वह जा रहे हैं। सीओ कहते हैं- 'एसओ विकास के पैर छूता है। इसीलिए डरता है।' इस पर एसएसपी कहते हैं- 'क्या एसओ डरपोक है।' सीओ कहते हैं कि मिलकर एसओ के बारे बताऊंगा।

    सीओ के हमराह ने बताई पूरी घटना

    एक ऑडियो सीओ के हमराह और एडीजी कार्यालय से किसी अधिकारी के बीच बातचीत का है, जिसमें वह बता रहा है कि सीओ देवेंद्र मिश्रा और एसओ शिवराजपुर शहीद हो गए हैं। अन्य लोगों को भी गोली लगी है। वह बताता है कि विकास के घर के सामने पहुंचते ही 15 सेकेंड बाद एक साथ 40-50 राउंड गोलियां चलती हैं।

    एक अन्य ऑडियो क्लिप में शहीद सीओ के साथ रहने वाला सिपाही किसी अधिकारी को जानकारी दे रहा है कि साहब यहां गोलियां चल रही है और सीओ साहब अंदर फंसे हैं। तीन सिपाहियों की मौत हो गई है। 40-50 राउंड गोलियां चल गई है। अधिकारी कह रहे हैं कि क्या किसी और थाने से फोर्स नहीं बुलवाया। उसके बाद फोन काट देते हैं।

    तुम क्यों शांत हो, जवाब में फायर करो

    एक ऑडियो में एसएसपी एसओ विनय तिवारी से पूछ रहे हैं कि गैंगस्टर का नाम क्या है। उसके बाद वह एसओ को निर्देश दे रहे हैं कि फोर्स को अलग अलग रास्तों से बुलाओ। विकास दुबे किसी भी सूरत में गांव से बाहर नहीं निकलना चाहिए। प्रधान की मदद लो। इस पर एसओ कह रहा है कि प्रधान उसी का भाई है। साहब पीएसी को भी कह दीजिए। तब एसएसपी गुस्से में कहते हैं कि मैं खुद आ रहा हूं तो पीएसी आएगी ही। तुम पर वह फायर कर रहा है तो तुम क्यों शांत हो, जवाब में फायर करो।