Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ऊह ला ला...', गाने पर जमकर थिरकीं विद्या बालन; कानपुर में एक्ट्रेस बोलीं- हर महिला में मंजूलिका और सुलू दोनों

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 04:06 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने कानपुर में आयोजित FICCI FLO के वार्षिक चेंज ऑफ गार्ड ब्रेकिंग स्टिरियोटाइप्स समारोह में महिलाओं को अपनी बाधाओं को तोड़कर सफलता की परिभाषा लिखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने करियर के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने कॉमेडी के प्रति अपने जुनून को पूरा करने के लिए इंस्टाग्राम और अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया।

    Hero Image
    फिक्की फ्लो के टॉक शो में विद्या बालन ने फैंस के साथ लगाए ठुमके। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, कानपुर। महिलाओं में कई किरदार निभाने की क्षमता होती है। हर महिला में मंजूलिका और सुलू कहीं न कहीं छिपी होती है, इसलिए महिलाओं को अपनी बाधाओं को तोड़कर सफलता की परिभाषा लिखने के लिए आगे आना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म भूलभूलैया में मंजूलिका और तुम्हारी सुलू फिल्म में अलग-अलग किरदार में अभिनय करना एक अलग अनुभव रहा। मुझे शुरू से कॉमेडी करना पसंद था, लेकिन फिल्मों में कॉमेडी करने का मौका नहीं मिलता, इसलिए मैं इंस्टाग्राम व अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर कॉमेडी करके शौक पूरा कर लेती हूं।

    ये बातें बालीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने कहीं। वो गुरुवार शाम शहर के मंधना रोड स्थित एटरनिटी बैंक्वेट हॉल में आयोजित महिला संगठन फिक्की फ्लो के वार्षिक चेंज आफ गार्ड 'ब्रेकिंग स्टिरियोटाइप्स' समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंची थीं। उन्होंने फिक्की फ्लो की नवनियुक्त अध्यक्ष कृति श्राफ के सवालों का बेबाक अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि 11वीं कक्षा में पढ़ते समय अभिनेत्री बनने का सोचा।

    स्कूली कार्यक्रमों में अभिनय करना शुरू किया। ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान ही एक टीवी शो मिल गया। जहां से खुद को अभिनय के क्षेत्र में आगे बढ़ाया। मां चाहती थी कि एमबीए या कोई और कोर्स करके प्रोफेशनल करियर अपनाऊं, लेकिन मैं बॉलीवुड में जाना तय कर चुकी थी। मैंने मन की सुनी और आज सफल अभिनेत्री की पहचान बनाई।

    वजन घटाने के सवाल का दिया ये जवाब

    वजन घटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संयमित और सेहतमंद खानपान की वजह से मैं अपना वजह घटा सकी हूं, इसलिए हर महिला को चाहिए कि वो खुद को स्वस्थ रखे। वहीं, कार्यक्रम में पर्यावरणीय जिम्मेदारी की प्रतिबद्धता के प्रति जागरुकता लाने के लिए फ्लेक्सीबीस और कानपुर प्लागर के साथ अहम समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

    समारोह में पूर्व अध्यक्ष अर्चना खेतान, कनिका वैद, पूजा गुप्ता, तान्या बंसल सहित बड़ी संख्या में महिला सदस्य मौजूद रहीं।

    कृति श्राफ बनीं नई अध्यक्ष, कार्यकारी समिति को दिए गए बैज

    कृति श्राफ को फ्लो कानपुर चैप्टर का वर्ष 2025-26 के लिए अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उनकी नवनियुक्त कोर कार्यकारी समिति को बैज दिए गए। नई चेयरपर्सन कृति ने राष्ट्रीय दृष्टिकोण विकसित भारत@2047 के अनुरूप पहल को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया। कोर समिति में सीनियर वाइस चेयरपर्सन अंकिता गर्ग, वाइस चेयरपर्सन सुषमा सिंह, सचिव रूबी चावला, संयुक्त सचिव शेफाली गुप्ता, कोषाध्यक्ष अरुषि टंडन व नेहा गर्ग बनी हैं। 

    सुनीता विलियम्स की जीवन पर बनने वाली फिल्म में अभिनय करने की है चाह

    अंतरिक्ष से सुरक्षित वापस लौटी सुनीता विलियम्स आज हर महिला के लिए आदर्श हैं। उनकी जीवनी पर यदि कोई फिल्म बनती हैं तो सुनीता के किरदार का अभिनय करना चाहूंगी। कानपुर के मौसम के बारे में उन्होंने कहा कि जब आई थी, तब गर्मी बहुत थी। आज बारिश लेकर आईं हूं। पिछली बार कानपुर आगमन पर दौलत की चाट खाई थी, उसका स्वाद आज तक याद है, लेकिन इस बार शहर आकर कुछ नहीं खाया है। जब भी शहर आती हूं, यहां के लोगों का बहुत प्यार मिलता है।

    छूना न, छूना न..., दिल में मची हलचल... गाकर प्रशसंकों को झुमाया

    विद्या बालन ने तुम्हारी सुलू फिल्म का डायलॉग आपके सपनों को सजा दे सुलू... सुनाकर प्रशसंकों की तालियां बटोरीं। इसके बाद डर्टी पिक्चर फिल्म का गाना छूना न, छूना न..., लगे रहो मुन्नाभाई फिल्म का गाना दिल में मची हलचल..., पिया बाेले, क्या ये बाेले... गाना गाकर प्रशसंकों को झुमाया। विद्या ने अपने अंदाज में मौगैम्बो खुश हुआ, बड़े बड़े देशों में ऐसी छोटी छोटी बातें होती रहती हैं, मैं अपनी खुद की फेवरेट हुए डायलॉग सुनाकर दर्शकों को हंसाया।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में 2 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क, भूमिपूजन हुआ; आसपास गांवों के 50 हजार लोगों को होगी सहूलियत

    comedy show banner
    comedy show banner