औरैया में आग की लपटों से गेहूं के गट्ठर हटाते दिखे एसपी, वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल
Auraiya SSP Viral Video रोशनपुर में एक खेत पर भीषण आग लग गई। इस घटना में कई बीघा गेहूं की फसल जली है। इस दौरान जिले के एसपी का वीडियो सामने आया है जिसमें वह गेहूं के गट्ठर को हटाते दिख यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

औरैया, जागरण संवाददाता। अयाना स्थित गांव रोशनपुर में एक खेत पर लगी आग की लपटों ने कई बीघा गेहूं की फसल को चपेट में ले लिया था। मंगलवार को हुई इस घटना ने प्रशासन के हाथ पांव भी ढीले कर दिए। सात घंटे की मशक्कत बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका। यहां पर किसानों के आधार कार्ड को देखते हुए नुकसान हुई फसल का मुआवजा पीड़ित किसानों को दिया जाएगा। उधर, घटना के दिन एसपी अभिषेक वर्मा राहत कार्यों में खुद जुटे रहे।
गांव रोशनपुर के अलावा चार गांवों में तकरीबन 150 बीघा गेहूं की फसल जल गई थी। यहां पर गेहूं के गट्ठरों को बचाने के लिए एसपी अभिषेक वर्मा ने खुद की चिंता न करते हुए ग्रामीणों के साथ राहत कार्य में जुट गए। आग की लपटें एक ओर बढ़ती रही है तो दूसरी ओर गट्ठरों को सुरक्षित करने का कार्य किया जाता रहा। दमकल की कई वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
‘Tackling the inferno, head-on-A field-fire was brought under control with the help of fire service, district police & villagers in Auraiya.
— UP POLICE (@Uppolice) April 20, 2022
Displaying exemplary leadership, DM & SP also rushed to the spot and aided the drive in order to minimise any further loss.#FireSafety pic.twitter.com/4ajyxannJ0
अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि नुकसान हुई फसल का आकलन कराते हुए किसानों के आधार कार्ड व मंडी सचिव के माध्यम से सत्यापन कराया जाएगा। इसके बाद राहत राशि मुहैया कराई जाएगी। दूसरे दिन बुधवार को राजस्व कर्मियों को गांवों में भेजा गया। किसानों से वार्ता करते हुए उनकी पीड़ा से वह रूबरू हुए। जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक आग लगने की सूचना पर समय रहते ही स्थित पर काबू पाने का प्रयास शुरू करा दिया गया था। तेज हवा के चलते आग फैल गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।