Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kargil Park : अब 100 रुपये नहीं बल्‍क‍ि 10 से 15 रुपये में होगी मोतीझील में बोटिंग

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Sat, 17 Dec 2022 07:33 PM (IST)

    कार्यकारिणी सदस्यों ने बैठक में मुद्दा उठाया कि गृहकर जमा करने का साफ्टवेयर पिछले तीन माह से चालू नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर जनता को परेशानी हो रही ...और पढ़ें

    Hero Image
    कारगिल पार्क मोतीझील में बोटिंग शुल्क के घटाए दाम

    जागरण संवाददाता, कानपुर : बोटिंग करने वालों के लिए खुशखबरी नगर निगम कार्यकारिणी बैठक में महापौर प्रमिला पांडेय ने शनिवार को अफसरों को आदेश दिए है कि कारगिल पार्क मोतीझील में चल रही बोटिंग का शुल्क घटाया जाए। अभी पैडल बोट का प्रति व्यक्ति शुल्क 70 रुपये था इसको 10 रुपये कर दिया गया। इसके अलावा शिकारा बोट का शुल्क अभी प्रति व्यक्ति शुल्क 100 रुपये था इसको घटाकर शुल्क 15 रुपये कर दिया गया है। वहीं जेट स्टीमर से बोटिंग करने के लिए प्रति व्यक्ति 170 रुपये लिया जा रहा है। महापौर ने सोमवार को होने वाली कार्यकारिणी में अफसरों से जेट स्टीमर का क्या शुल्क रखा जाएगा इसका प्रस्ताव रखा जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के अनुपूरक बजट (पुनरीक्षित बजट) रखने के लिए शनिवार को कार्यकारिणी की बैठक बुलायी गयी थी। महापौर ने नाराजगी जतायी की कार्यकारिणी व सदन की स्वीकृित लिए बिना बोट का किराया तय कर दिया गया है। अवैध रूप से वसूली की जा रही है। यह गलत है। इसको लेकर कार्यकारिणी ने जनता के हिसाब से दाम तय कर दिए है। यहीं शुल्क लिया जाएगा और मौके पर शुल्क लिए जाने का बोर्ड लगाया जाए।

    पुरानी पद्धति से जमा होगा हाउस टैक्स

    कार्यकारिणी सदस्यों ने बैठक में मुद्दा उठाया कि गृहकर जमा करने का साफ्टवेयर पिछले तीन माह से चालू नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर जनता को परेशानी हो रही है। टैक्स नहीं जमा हो पा रहा है। नगर निगम लोगों को नोटिस पर नोटिस जारी कर रहा है। जबकि पूरी तरह गलती नगर निगम की है। इस पर महापौर नेे अफसरों को आदेश दिए कि पुरानी पद्धति से गृहकर वसूला जाए। गृहकर जमा करके राजस्व निरीक्षक रसीद दे। साथ ही कंप्यूटर में भी दर्ज कराए ताकि जनता को परेशानी न हो। दिसंबर तक वर्तमान गृहकर जमा करने में 10 फीसद छूट दी गयी है। साथ ही साफ्टवेयर किस कारण नहीं चालू हो पा रहा है । इसका कारण कार्यकारिणी बैठक में बताया जाए। अगर किसी की लापरवाही में नहीं चल पा रहा है तो उस पर कार्रवाई की जाए।

    ठेकेदार पर जुर्माना नहीं लगाया जाए काली सूची में डाले

    नगर निगम ने डिफेंस कालोनी जाजमऊ में 95 लाख रुपये और साकेत नगर में 80 लाख रुपये की बन रही घटिया सड़क पकड़ी थी। मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने ठेकेदारों पर एक-एक लाख रुपये जुर्माना लगाया। महापौर ने कहा कि माया बिल्डर्स और मेसर्स दिव्या इंटरप्राइजेज को काली सूची (ब्लैक लिस्ट)में डाला जाए। साथ ही दोषी अभियंताओं पर भी कार्रवाई की जाए। अब विकास कार्य में गड़बड़ी मिलती है तो ठेकेदार को तुरन्त काली सूची में डाला जाए।

    कान्हा उपवन जाना में बनेगा पशुचिकित्सालय

    महापौर ने कहा कि बीमार पशुओं का इलाज करने के लिए जाजमऊ स्थित जाना गांव में बने कान्हा उपवन में पशु चिकित्सालय का निर्माण कराया जाएगा। ताकि घायल पशुओं का तुरन्त इलाजा हो सके। पशु चिकित्सालय के निर्माण के लिए एस्टीमेट समेत प्रस्ताव बनाकर कार्यकारिणी के समझ रखने के आदेश दिए ताकि स्वीकृत करके शासन को प्रस्ताव भेजा जाए। ताकि धन मिल सके और कार्य शुरू हो सके। पशु चिकित्सालय के निर्माण में करीब दो करोड़ रुपये लगेगा।

    स्मार्ट सिटी को देना होगा किराया

    कार्यकारिणी में महापौर ने साफ कहा कि बिना कार्यकारिणी व सदन की स्वीकृित लिए नगर निगम मुख्यालय में स्मार्ट सिटी द्वारा निर्माण कराया जा रहा है। यह गलत है। महापौर ने बैठक में अफसरों से पूछा कि स्मार्ट सिटी जहां पर भी निर्माण करा रही है तो उसकी स्वीकृति क्यों नहीं ली गयी। इस पर फैसला लिया गया कि स्मार्ट सिटी से नगर निगम किराया वसूलेगा। नगर निगम मुख्यालय की तीसरी मंजिल पर स्मार्ट सिटी का कार्यालय बना है और भूतल में समस्याओं के लिए एकल विडों का निर्माण कराया जा रहा है।

    बिना स्वीकृति के उप नगर आयुक्त एक माह से गायब

    कार्यकारिणी में उप नगर आयुक्त मयंक यादव के बिना स्वीकृति के न आने पर महापौर ने नाराजगी जतायी। महापौर ने नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन को आदेश दिए कि बिना बताए न आने पर उन्हें नगर निगम से हटाए जाने की संस्तुति शासन को की जाए। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नौ दिसंबर को शहर आगंमन के समय आ गए थे बाद में फिर बिना बताए गायब हो गए।