Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश में फैमिली आइडी के लिए बदले नियम, अब आइडी में इस तरह कर सकेंगे संशोधन

    By shiva awasthi Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Tue, 22 Jul 2025 01:29 PM (IST)

    अगर आप भी उत्तर प्रदेश फैमिली आइडी में कोई संशोधन करवाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। अब फैमिली आइडी में संशोधन करवाना आसान हो गया है। आनलाइन आवेदन करते समय फैमिली आइडी पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल संख्या व कैप्चा डालने पर मिले ओटीपी व कैप्चा को डालकर लागिन करना आवश्यक होगा। इसके बाद ही संशोधन हो सकेगा।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश में फैमिली आइडी में संशोधन करवा सकते हैं।

    शिवा अवस्थी, जागरण, कानपुर। हैप्पी फैमिली...अगर आप राशन कार्ड धारक हैं, तब वही फैमिली आइडी यानी परिवार के सदस्यों का परिचय है। यदि राशन कार्ड नहीं तो पूरे परिवार को एक अलग पहचान देने के लिए फैमिली आइडी बनाइए। पहले से बनवा चुके हैं और उसमें कोई नाम बदलना चाहते हैं, तब फिर यह जानकारी बिल्कुल आपके लिए ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहन-बेटी की शादी हो गई, परिवार का कोई सदस्य दुनिया में नहीं रहा। चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। घर बैठे आनलाइन आवेदन करके संशोधन कराइए। अभी तक संशोधन की सुविधा नहीं होने से परेशान लोगों के लिए सरकार ने यह नई व्यवस्था दी है। इससे फैमिली आइडी बनाने में हिचक रहे लोग बेफिक्र आवेदन करके लाभ ले सकेंगे। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर संदीप यादव बताते हैं कि नई व्यवस्था से लोगों को बेहद आसानी होगी। इससे फैमिली आइडी बनाने वालों की संख्या अब और तेजी से बढ़ेगी।

    फैमिली आइडी में संशोधन के लिए यह करें

    • आनलाइन आवेदन करते समय फैमिली आइडी पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल संख्या व कैप्चा डालने पर मिले ओटीपी व कैप्चा को डालकर लागिन करें।
    • अपना आधार कार्ड नंबर डालकर आगे बढ़ें बटन पर क्लिक करके विवरण दर्ज करें। फिर आए ओटीपी को दर्ज करें।
    • ओटीपी सत्यापन के बाद फैमिली आइडी संशोधन के लिए परिवार के सदस्यों का विवरण व फोटो प्रदर्शित करना होगा।
    • जिस नाम में संशोधन है, उसके सामने संशोधित करें बटन क्लिक करके पूरा ब्योरा दर्ज करना होगा।
    • अगर नया सदस्य जोड़ना है तो आवेदन में नया सदस्य जोड़ें बटन पर क्लिक करके उसका ब्योरा दर्ज कर दें।
    • कोई सदस्य हटाना या उसके नाम में बदलाव है तो डिलीट करें बटन पर क्लिक करके सदस्य को हटाने का कारण भी लिखें।
    • संशोधन के लिए आवेदन प्रस्तुत करने के बाद आवेदन संख्या मिलेगी, जिसका उपयोग कर उसकी स्थिति किसी समय देखी जा सकेगी।
    • आवेदन के बाद संबंधित क्षेत्र के लेखपाल उसका सत्यापन करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र का प्रकरण है तो ग्राम विकास अधिकारी या ग्राम पंचायत अधिकारी इसका सत्यापन करेंगे।
    • आवेदन के सत्यापन के बाद फैमिली आइडी पोर्टल पर जाकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
    • 76 से अधिक केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रता के अनुसार मिल सकेगा।
    • 45 हजार से अधिक परिवारों ने अब तक फैमिली आइडी के लिए किया है नया आवेदन।
    • 30 रुपये का नाममात्र शुल्क देकर किसी भी नागरिक सार्वजनिक सेवा केंद्र (सीएससी) से कर सकते आवेदन

    एक परिवार-एक पहचान योजना के तहत सभी परिवारों को एक यूनिक 12 अंकों वाली पहचान संख्या यानी फैमिली आइडी अति महत्वपूर्ण है। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनके लिए यह योजना विशेष रूप से उपयोगी है। जिले में फैमिली आइडी का काम तेज कराया गया है।

    -जितेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी।