Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंधना से महाराजपुर तक परिकल्पना साकार करने की योजना, रिंग रोड के किनारे बसेगा ग्रेटर Kanpur

    By ritesh dwivedi Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sun, 20 Jul 2025 05:43 PM (IST)

    Kanpur News भाजपा सरकार की महात्वाकांक्षी योजना विजन-2051 के तहत रिंग रोड के किनारे ग्रेटर कानपुर बसेगा। मंधना से महाराजपुर तक परिकल्पना साकार करने की योजना है। इसके लिए शासन को पांच हजार करोड़ का प्रस्ताव भेजा। जल्द ही इस योजना को धरातल पर लाने के लिए कदम उठाया जाएगा।

    Hero Image
    ग्रेटर कानपुर के लिए शासन को पांच हजार करोड़ का प्रस्ताव भेजा।

    रितेश द्विवेदी, जागरण, कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना विजन 2051 को अमलीजामा पहनाने के लिए अफसरों ने खाका तैयार कर लिया है। शहर के बढ़ते दायरे और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए प्रशासन ने ग्रेटर कानपुर बसाने की योजना तैयार की है। मंधना से महाराजपुर तक निर्माणाधीन रिंग रोड के दोनों ओर नया और सुव्यवस्थित शहर विकसित किया जाएगा। इस योजना के लिए विजन-2051 के प्रस्ताव में पांच हजार करोड़ रुपये बजट मांगा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में आबादी बढ़ने के साथ ही जरूरी संसाधनों को पूरा करने के लिए ग्रेटर कानपुर की योजना तैयार की गई है। इसमें औद्योगिक क्षेत्र, आवासीय टाउनशिप, स्वास्थ्य सुविधाएं, परिवहन हब, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, स्कूल-कालेज और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों की स्थापना को शामिल किया गया है। मौजूदा समय में जनसंख्या के बढ़ते दबाव के कारण अव्यवस्थित यातायात और अनियोजित विकास को नियंत्रित करने के लिए ग्रेटर कानपुर का खाका तैयार किया गया है। इसमें कानपुर रीजनल इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट अथारिटी (क्रीडा) को जोड़ा गया है। क्रीड़ा की देखरेख में भूमि चिह्नीकरण, अधिग्रहण, मास्टर प्लान और आधारभूत ढांचे के निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

    प्रस्ताव में स्मार्ट सिटी की तर्ज पर मल्टीमाडल ट्रांसपोर्ट, हरित क्षेत्र, जल संरक्षण और सौर ऊर्जा के विस्तारीकरण को भी शामिल किया गया है। हालांकि क्रीडा की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट अलग से मांगा गया है। वहीं ग्रेटर कानपुर को बसाने के लिए नोडल एजेंसी के रूप में केडीए को नामित किया गया है।

    मंडलीय उच्चस्तरीय विकास समिति के समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि इस परियोजना से कानपुर में निवेश बढ़ेगा और हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही बढ़ती आबादी की सुनियोजित आवासीय आवश्कताओं को भी इस योजना के माध्यम से पूरा किया जाएगा।

    इन क्षेत्रों के आस-पास बसेगा ग्रेटर कानपुर

    • मंधना
    • ककरमऊ
    • भौंतीखेड़ा
    • भिसार
    • सीधी
    • रमईपुर
    • बिधनू
    • मझावन
    • तिलसहरी खुर्द
    • रूमा
    • महाराजपुर

    विजन-2051 में ग्रेटर कानपुर के प्रस्ताव को शामिल किया गया है। इसके लिए पांच हजार करोड़ रुपये बजट मांगा गया है। ग्रेटर कानपुर की परिकल्पना को साकार करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

    के विजयेन्द्र पांडियन, मंडलायुक्त