Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC Result 2023: सिविल सेवा में कानपुर का दबदबा, 10 युवाओं का सेलेक्शन; टॉपर आदित्य ने भी IIT Kanpur से की है पढ़ाई

    UPSC CSE Result 2023 संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शहर के होनहार युवाओं ने डंका बजाया है। आइआइटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक करने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने परीक्षा में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। पहली बार शहर के 10 युवाओं को परीक्षा में सफलता मिली है। इसमें सुरभि श्रीवास्तव को 56वीं रैंक मिली है।

    By akhilesh tiwari Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 17 Apr 2024 01:28 PM (IST)
    Hero Image
    सिविल सेवा में कानपुर के 10 युवाओं का चयन

    जागरण संवाददाता, कानपुर। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शहर के होनहार युवाओं ने डंका बजाया है। आइआइटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक करने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने परीक्षा में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। पहली बार शहर के 10 युवाओं को परीक्षा में सफलता मिली है। इसमें सुरभि श्रीवास्तव को 56वीं रैंक मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान पाने वाले आदित्य श्रीवास्तव की सफलता ने आइआइटी कानपुर का भी मान बढ़ाया है। आइआइटी ने उन्हें अपना 2019 बैच का पूर्व छात्र बताते हुए उनके चयन पर बधाई दी है। आइआइटी के डीन ऑफ रिसोर्सेज एंड एल्युमिनाई ने बताया है कि आदित्य ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में संस्थान से बीटेक और एमटेक की शिक्षा ली है।

    आदित्य का पिछले वर्ष भी चयन हुआ था। तब उनकी 236 वीं रैंक आई थी। शहर में इस साल सबसे अच्छी रैंक सुरभि श्रीवास्तव की आई है। वह इन दिनों कानपुर देहात में जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी हैं। उत्कर्ष अकादमी की निदेशक डा. अलका प्रदीप दीक्षित ने बताया कि संस्थान के सात युवाओं को इस बार सफलता मिली है।

    इनमें सुरभि श्रीवास्तव, शुभांशी सिंह और हर्षवर्धन पांडेय का घर भी शहर में है, जबकि चार युवाओं सोहम टेबरीवाल, शिवांश अस्थाना, नेहा गोयल, अविनाश कुमार ने यहां रहकर अपनी तैयारी की है। उत्तर प्रदेश वस्त्र एवं प्रौद्योगिकी संस्थान की डा. नीलू कांबो ने बताया कि संस्थान से 2019 में टेक्सटाइल केमिस्ट्री से बीटेक करने वाले मोहित यादव को 690 वीं रैंक मिली है।

    बिल्हौर के एसीपी कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल संजय दुबे के बेटे विशाल दुबे को 296 वीं रैंक मिली है। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बीटेक करने वाली मेधा आनंद को 13वीं रैंक मिली है।

    इसे भी पढ़ें: गांधी परिवार के बिना पीलीभीत में कांटे की टक्कर, संतोष गंगवार का टिकट कटने का भी असर; पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट