Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC Result 2020: सिविल सेवा परीक्षा में कानपुर का परचम, गुंजन ने हासिल की 16वी रैंक

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Tue, 04 Aug 2020 10:14 PM (IST)

    यूपीएससी के परिणाम जारी करने के बाद गुंजन सिंह की ऑल इंडिया 16वीं रैंक आने के बाद घर और परिवार में खुशी का माहौल छा गया है।

    UPSC Result 2020: सिविल सेवा परीक्षा में कानपुर का परचम, गुंजन ने हासिल की 16वी रैंक

    कानपुर, जेएनएन। सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने जारी कर दिया है। सफल परीक्षार्थियों के घरों में जश्न का माहौल शुरू हो गया है। इन्हीं में कानपुर के आवास विकास कल्याणपुर में रहने वाली गुंजन सिंह ने ऑल इंडिया 16वी रैंक हासिल करके नाम रोशन किया है। उनकी सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लग गया है। गुंजन भी अपनी सफलता से बेहद खुश हैं और श्रेय अपने घरवालों को दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुंजन ने बताया कि इंजीनिरिंग की पढ़ाई के दौरान आइएएस बनने की प्रेरणा मिली। जब वह आइआइटी रूड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कर रही तब वह सहपाठियों के साथ ग्रामीण बच्चों को पढ़ाने व उन्हें तकनीकी से रूबरू कराने जाया करती थीं। शनिवार व रविवार को भंगेरी गांव जाकर बच्चों को पढ़ाना व ग्रामीणों को समाजिक सरोकारों के प्रति जागरूक करना इतना अच्छा लगा कि बीटेक करने के दौरान आइएएस बनने का निर्णय ले लिया।

    गुंजन ने बताया कि आइआइटी के छात्र छात्राओं के साथ मिलकर वह गांव में नुक्कड़ नाटक व जागरूकता कार्यक्रम करती हैं। उन्हें लगता कि अगर सिस्टम के तहत पठन पाठन व गांव की साफ सफाई पर काम किया जाए तो परिणाम दूरगामी होंगे। बीटेक के बाद उन्होंने एक निजी कंपनी में साॅफ्वेयर डेवलपर्स के पद पर काम किया लेकिन वहां पर मन नहीं लगा। काम के साथ साथ वह यूपीएससी की तैयारी करने लगीं।

    बीएसएनएल में एसडीओ मामा उपेंद्र कटियार व एसबीआइ में एजीएम के पद पर कार्यरत मामी प्रीति कटियार ने उनका मार्गदर्शन किया। जल निगम में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत पिता बाबूराम वर्मा व मां राजकीय महिला इंटर काॅलेज मेेें प्रवक्ता मां मनोरमा कटियार का सहयोग मिला और उन्होंने अपना सपना पूरा किया। गुंजन ने बताया कि वह जरूरतमंदों के लिए काम करेंगी और गांव की खुशहाली के लिए परियोजनाएं बनाकर उन्हें अमली जामा पहनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner