Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: कानपुर में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो जेई किए गए निलंबित; ठेकेदार से जवाब तलब

    UPPCL रावतपुर के कबाड़ी के यहां से हटाए गए 10 ट्रांसफार्मर केस्को के केशवपुरम सबस्टेशन में रखे मिले हैं। इस खबर को दैनिक जागरण द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित करने पर केस्को के एमडी ने संज्ञान लेकर मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला से जांच कराई हैं जिसमें दो जूनियर इंजीनियर यानी जेई दोषी पाए गए हैं जिन्हें निलंबित कर दिया गया है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 22 Apr 2024 08:43 AM (IST)
    Hero Image
    कानपुर में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो जेई किए गए निलंबित; ठेकेदार से जवाब तलब

    जागरण संवाददाता, कानपुर। (UP Electricity) रावतपुर के कबाड़ी के यहां से हटाए गए 10 ट्रांसफार्मर केस्को के केशवपुरम सबस्टेशन में रखे मिले हैं। इस खबर को दैनिक जागरण द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित करने पर केस्को के एमडी ने संज्ञान लेकर मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला से जांच कराई हैं, जिसमें दो जूनियर इंजीनियर यानी जेई दोषी पाए गए हैं, जिन्हें निलंबित कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खराब यूनिटों को कबाड़ी के स्टोर में पहुंचाने पर ठेकेदार से जवाब तलब किया गया है। केस्को के मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला ने बताया कि यह ट्रांसफार्मर नहीं, बल्कि सीटी-पीटी यूनिट हैं। यह देखने में ट्रांसफार्मर जैसे ही लगते हैं, जो 50 हार्सपावर से अधिक की औद्यौगिक इकाइयों में लगाए जाते हैं, जिन्हें पोल मीटरिंग यूनिट भी कहते हैं।

    दादा नगर डिवीजन के पालीमर सबस्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं के यहां से ठेकेदार मेसर्स ऐसानी पावर सप्लाई प्राइवेट लिमिटेड ने उतारा था। उसे जेई को केस्को के स्टोर में जमा कराना चाहिए था।

    जांच में पता चला है कि जेई सुनील कुमार के कार्यकाल में चार यूनिटें बदली गईं, जिन्हें उन्होंने जमा नहीं कराया। इसी तरह जेई संतोष कुमार के कार्यकाल में छह यूनिटें बदली गई। लापरवाही पर दोनों को निलंबित कर दिया गया है। सुनील कुमार वर्तमान य में हंसपुरम और संतोष कुमार पालीमर सबस्टेशन में तैनात हैं।